लखनऊ कृषि उत्पादन आयुक्त ने प्रदेश में चल रही योजनाओं की प्रगति को प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जानकारी दिया

लखनऊ, कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस


किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति


फसल ऋण मोचन योजना- वित्तीय वर्ष 2018-19 में एन.पी.ए. समाधान योजना एवं फसल ऋण मोचन योजनान्तर्गत छुटे हुए 8.48 लाख पात्र/लाभार्थी कृषकों का रू0 3730.04 करोड़ ऋण मोचन किया गया। इस प्रकार योजनान्तर्गत कुल 44.54 लाख कृषकों का रू0 24821.30 करोड़ ऋण मोचन किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद स्तर पर प्राप्त आॅफलाइन शिकायतों के अंतर्गत 1.18 लाख कृषकों की रू0 704.08 करोड की डिमाण्ड जनरेट की गयी है। भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 


किसान सम्मान निधि योजना- योजनान्तर्गत 172.90 लाख कृषको को रू0 3458.02 करोड प्रथम किश्त, 159.32 लाख कृषको को रू0 3186.52 करोड द्वितीय किश्त, 124.67 लाख कृषको को रू0 2493.50 करोड तृतीय किश्त एवं 52.63 लाख कृषको को रू0 1052.56 करोड की चतुर्थ किश्त की धनराशि तथा कुल रू0 10190.59 करोड की धनराशि किसानो के खाते में अंतरित की जा चुकी है।


प्रधानमंत्री किसान मान-धन (पी0एम0-के0एम0वाई0) योजना- वर्ष 2019-20 में प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने एवं वृद्धावस्था में उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रूप से पुरूष व महिला दोनों के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर रू0 3000 प्रतिमाह की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन योजना है। यह एक स्वैछिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है। माह नवम्बर, 2019 तक 235005 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है, जिसमें पुरूष 75.7 प्रतिशत एवं महिला 32 प्रतिशत हैं। इस योजना में 18-25 आयु वर्ग के 23.8 प्रतिशत, 26-35 आयु वर्ग के 49.8 प्रतिशत तथा 36-40 आयु वर्ग के 26.4 प्रतिशत लाभार्थी हैं।


फसली ऋण-रबी 2019 के लिए निर्धारित रू0 76975.23 करोड़ फसली ऋण वितरण लक्ष्य के सापेक्ष रू0 17190.20 करोड़ का वितरण माह नवम्बर, 2019 तक किया गया है।


किसान क्रेडिट कार्ड-वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित 44.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष माह नवम्बर, 2019 तक 35.66 लाख किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा चुका है।


 
मृदा स्वास्थ्य कार्ड- प्रथम चक्र में 49.28 लाख मृदा नमूनें एकत्रित कर विश्लेषित कराते हुये 170.15 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों को निःशुल्क वितरित कराये जा चुके हैं। द्वितीय चक्र (2017-18 एवं 2018-19) में 50.95 लाख मृदा नमूनें एकत्रीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 52.73 लाख मृदा नमूनों को संग्रहीत किया जा चुका है। संग्रहीत नमूनों में से 50.78 लाख मृदा नमूनों का विश्लेषण कराकर माह नवम्बर, 2019 तक 198.12 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों को निःशुल्क वितरित कराये जा चुके हैं।


माॅडल ग्राम योजना (वर्ष 2019-20)- योजनान्तर्गत 821 चयनित माॅडल ग्राम से 2.55 लाख मृदा नमूने एकत्रीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 2.55 लाख मृदा नमूनो को संग्रहीत किया गया तथा 2.49 लाख मृदा नमूना का विश्लेषण कराकर माह नवम्बर, 2019 तक 1.99 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।


खेत-तालाब योजना- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में 7000 खेत तालाब निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 2466 तालाबो का निर्माण माह नवम्बर, 2019 तक किया जा चुका है।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना-योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु 45395 हे0 भूमि सुधार के लक्ष्य के सापेक्ष माह नवम्बर, 2019 तक 22563 हे0 भूमि का सुधार कराया जा चुका है।


सोलर पम्प- सोलर पम्प योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में 10000 लक्ष्य के सापेक्ष 10108 कृषको का चयन किया गया। इसके सापेक्ष 8986 सोलर पम्पो की आपूर्ति कराते हुए 6844 सोलर पम्पो की स्थापना करायी जा चुकी है। प्रधानमंत्री कुसुम योजनांतर्गत 8000 सोलर पम्पो की स्वीकृति प्राप्त हुयी है जिनकी स्थापना की कार्यवाही क्रमागत है। 


वर्मी कम्पोस्ट- वर्ष 2018-19 के अवशेष 39523 एवं वर्ष 2019-20 में 96953 कुल 136476 वर्मी कम्पोस्ट इकाई की स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 10.12.2019 तक 23725 वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करायी जा चुकी है।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image