*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image