रीलेक्सो टीम हुई विजयी
सन्त कबीर नगर - पूर्वाचल पैड़ी द्वारा दिये गये नब्बे रन का पीछा करने वाली रीलेक्सो टीम शेष दो ओवर रहते हुए फाइनल मैच जीता ।
बता दे कि विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बरगदवां कला मे विगत माह दस जनवरी से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जनपद की प्रसिद्ध कम्पनी रीलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी की तरफ से किया गया । जिसका संचालन पतरावाला ग्रुप के अध्यक्ष हबीब अहमद ने किया । इस टूर्नामेंट मे पचहत्तर टीमो ने हिस्सा लिया । मुख्य अतिथि रहे वार्ड संख्या सात के भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंसार अहमद ने विजयी टीम रीलेक्सो टीम को ट्राफी व पैतीस हजार रुपये का इनाम दिया ।
इस दौरान रीलेक्सो टीम के संरक्षक वसीउल्लाह खान , ग्राम प्रधान गुनवाखोर इफ्तखार अहमद , इश्तियाक अहमद , रियाजुल हक , बदरे आलम आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।