*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।


Popular posts
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
हनुमान जी की उड़ने की गति कितनी थी ?
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image