पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर

 रामकिशुन आर्या-ब्यूरो चीफ - संत कबीर नगर@ जनपद संत कबीर नगर में अवैध हरे पेड़ों की कटान जारी। वन क्षेत्राधिकारी संतोष पांडे एवं बन दरोगा का राधेश्याम मिश्रा एवं फॉरेस्ट गार्ड शशि भूषण शर्मा के नेतृत्व में हरे पेड़ों की कटान अपने चरम सीमा पर है। उत्तर प्रदेश सरकार के वन विभाग के प्रमुख संरक्षक बन डॉ राजीव कुमार गर्ग से संपर्क किया गया तो मीटिंग में व्यस्त थे। उनके पर्सनल सचिव से बात हुई उन्होंने शिकायत को नोट कराया गया। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बस्ती मंडल के प्रमुख कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट को भी सूचना दी गई। पेड़ कटान की वीडियो एंड फोटो भी कंजरवेटर आफ फॉरेस्ट बस्ती को भेजा गया। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि कार्रवाई होगी। लेकिन रेंजर संतोष पांडे अपने विभाग के सभी अधिकारियों को गुमराह करके कार्रवाई करने का आश्वासन देकर अपनी जेब भर रहे हैं। प्रभागीय वन अधिकारी टी. रंगा. राजू ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन रेंजर एवं वन दरोगा ने अपने उच्च अधिकारियों को गुमराह किया। विगत कई वर्षों से इस जनपद में इसी जनपद में तैनात रहने का फायदा यह सभी अधिकारी उठा रहे हैं। बिना परमिट के सदर रेंज में पेड़ों की कटान अवैध तरीके से चल रही है। सूचना देने के बाद भी इन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता है। अभी पिछले हफ्ते में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक शासनादेश जारी करके जुलाई माह में एक करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य सभी जनपदों को दिया गया है। लक्ष्य इन अधिकारियों का बहुत आसानी से पूरा हो जाता है। क्योंकि एक करोड़ पेड़ लगाने के नाम पर भी खाना पूर्ति विभाग द्वारा कर दिया जाता। रेंजर सदर संतोष पांडे ने वन विभाग का इकलौता पार्क को ही नर्सरी में कन्वर्ट करवा दिया। और पार्क बनवाने के नाम पर भी घोटाला किया गया। पार्क में मेंटेनेंस एवं सीमेंट ईट के नाम पर लाखों रुपए का विभाग का चूना लगाया गया। प्रदेश का पिछड़ा जनपद इन अधिकारियों की वजह से और  पिछड़ता  जा रहा है। कब इन अधिकारियों के ऊपर लगाम लगेगी।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image