एक्सपायरी दुकान के लाइसेंस पर एक्सपायरी नमकीन # छापा गीतांजलि स्वीट्स खलीलाबाद संतकबीरनगर#फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति ।

खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद संत कबीर नगर की खलीलाबाद में स्थित मशहूर स्वीट्स की दुकान गीतांजलि स्वीट्स पर फूड सेफ्टी ऑफिसर राजमणि प्रजापति ने अपनी टीम के साथ मारा छापा। एक उपभोक्ता की शिकायत पर इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंचे एवं मौके पर बिकानों की एक्सपायरी डेट की नमकीन के पैकेटों को उपभोक्ताओं को खाने के लिए दिया जा रहा था। मौके पर 5 पैकेट एक्सपायरी डेट की नमकीन बरामद की गई। बरामद नमकीन के नमूने को सर्विस लांस जांच के लिए इकट्ठा कर लिया गया है। कल इन नमूनों को सर्विस लाइन जांच के लिए मुंबई भेजा जाएगा। खलीलाबाद बाईपास पर स्थित गीतांजलि स्वीट्स मशहूर दुकान है। लेकिन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की लापरवाही की वजह से इन दुकानों में एक्सपायरी डेट के नमकीन है उपभोक्ताओं को दी जा रही थी। खलीलाबाद बाईपास पर ऐसी दर्जनों दुकानें हैं जहां पर एक्सपायरी डेट के सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जाती और प्रशासन सोता रहता है। यदि खाद्य सुरक्षा विभाग समय-समय पर छापेमारी करता रहता तो शायद उपभोक्ताओं के साथ ऐसा गलत व्यवहार नहीं किया जाता। उपभोक्ता ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संत कबीर नगर से शिकायत किया। उसके बाद खाद्य सेफ्टी ऑफिसर हरकत में आए। बिकानों जैसी ब्रांडेड कंपनियां भी संदेह के घेरे में है। मार्च माह की एक्सपायरी डेट की नमकीन जून महीने में उपभोक्ताओं को दिया जा रहा। कब तक चलता रहेगा ऐसा रामराज। मौके पर जब दुकान का लाइसेंस चेक किया गया तो वह भी एक्सपायरी मिला। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने एक्सपायरी लाइसेंस को जब देखा तो रिनुअल होने गया है की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image