एक्सपायरी दुकान के लाइसेंस पर एक्सपायरी नमकीन # छापा गीतांजलि स्वीट्स खलीलाबाद संतकबीरनगर#फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति ।

खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद संत कबीर नगर की खलीलाबाद में स्थित मशहूर स्वीट्स की दुकान गीतांजलि स्वीट्स पर फूड सेफ्टी ऑफिसर राजमणि प्रजापति ने अपनी टीम के साथ मारा छापा। एक उपभोक्ता की शिकायत पर इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंचे एवं मौके पर बिकानों की एक्सपायरी डेट की नमकीन के पैकेटों को उपभोक्ताओं को खाने के लिए दिया जा रहा था। मौके पर 5 पैकेट एक्सपायरी डेट की नमकीन बरामद की गई। बरामद नमकीन के नमूने को सर्विस लांस जांच के लिए इकट्ठा कर लिया गया है। कल इन नमूनों को सर्विस लाइन जांच के लिए मुंबई भेजा जाएगा। खलीलाबाद बाईपास पर स्थित गीतांजलि स्वीट्स मशहूर दुकान है। लेकिन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की लापरवाही की वजह से इन दुकानों में एक्सपायरी डेट के नमकीन है उपभोक्ताओं को दी जा रही थी। खलीलाबाद बाईपास पर ऐसी दर्जनों दुकानें हैं जहां पर एक्सपायरी डेट के सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जाती और प्रशासन सोता रहता है। यदि खाद्य सुरक्षा विभाग समय-समय पर छापेमारी करता रहता तो शायद उपभोक्ताओं के साथ ऐसा गलत व्यवहार नहीं किया जाता। उपभोक्ता ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संत कबीर नगर से शिकायत किया। उसके बाद खाद्य सेफ्टी ऑफिसर हरकत में आए। बिकानों जैसी ब्रांडेड कंपनियां भी संदेह के घेरे में है। मार्च माह की एक्सपायरी डेट की नमकीन जून महीने में उपभोक्ताओं को दिया जा रहा। कब तक चलता रहेगा ऐसा रामराज। मौके पर जब दुकान का लाइसेंस चेक किया गया तो वह भी एक्सपायरी मिला। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने एक्सपायरी लाइसेंस को जब देखा तो रिनुअल होने गया है की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
गोरखपुर डीएम की अपील:किसी भी बीमारी से हो रही हो दिक्कत या चल रहे लंबे समय से बीमार तो यहां दे जानकारी,समय से उपचार मिलने में होगी मदद…*
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image