प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नहीं ।।

प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नहीं ।।
       मंदिरों की मूर्तियों ने सिखाया हम भी कुछ नहीं ।
       मस्जिद की मीनारों ने सिखाया हम भी कुछ नहीं ।
       सत्ताधारियों ने सिखाया गरीबों के हम हमदर्द नहीं ।
       धर्म के ठेकेदारों सिखाया हमारा अब मतलब नहीं ।
       उद्योपतियों ने सिखाया हम मजदूरों के हितैषी नहीं ।
       पूंजीपति ने सिखाया हम देशवासी के हितैषी नहीं ।
प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नही ।।
        अन्नदाताओं ने सिखाया हमारे बिना भोजन नहीं ।
        मजदूर किसानों ने सिखाया हमारे बिना अन्न नहीं ।
        सूरज ने सिखाया हमारे बिना प्रकाश व गर्मी नहीं ।
        हवाओं ने सिखाया हमारे बिना आक्सीजन नहीं ।
        हिम शिखरों ने सिखाया हमारे बिना ग्लेशियर नहीं ।
       ग्लेशियर ने सिखाया हमारे बिना अनवरत जल नहीं।
प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नहीं ।।
       हिमालय ने सिखाया हमारे बिना शीतल जल नहीं ।
       उच्च हिमालय ने सिखाया हमारे बिना सौन्दर्य नहीं ।
       बादलों ने सिखाया हमारे बिना सुन्दर बरसात नहीं ।
       बृक्षों ने सिखाया हमारे बिना पक्षी सुरक्षित नहीं ।
       जंगलों ने सिखाया हमारे बिना जंगली जीव नहीं ।
       पहाड़ियों ने सिखाया हमारे बिना कठिन डगर नहीं ।
प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नहीं ।।
       पहाड़ों ने सिखाया हमारे बिना ऊंचाई तुलना नहीं ।
       नदियों ने सिखाया हमारे बिना बहता पानी नहीं ।
       झरनों ने सिखाया हमारे बिना जल धाराएं नहीं ।
       चांद ने सिखाया हमारे बिना धवल चांदनी रात नहीं ।
       तारों ने सिखाया हमारे बिना टिमटिमाती रात नहीं ।
       आसमान ने सिखाया हमारे बिना ग्रह ब्रम्हांड नहीं ।
प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नहीं ।।
       मनुष्यों ने सिखाया हमारे बराबर मतलबी नहीं ।
       पशुओं ने सिखाया मनुष्य से नीच कोई पशु नहीं ।
       पक्षियों ने सिखाया भ्रमण बिना जानकारी नहीं ।
       वनस्पतियों ने सिखाया मेरे बिना औषधियां नहीं ।
       फसलों ने सिखाया मेरे बिना भोज्य पदार्थ नहीं ।
       जीवों ने सिखाया स्वच्छंदता बिना प्रसन्नता नहीं ।
प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नहीं ।।
       समुद्र ने सिखाया हमारे बिना महासागर नहीं ।
       सागर ने सिखाया हमारे बिना खारा पानी नहीं ।
       खारापन ने सिखाया हमारे बिना मीठापन नहीं ।
       मीठापन ने सिखाया हमारे बिना नमकीन नहीं ।
       समुद्री शैवालों के बिना समुद्री जीव जन्तु नहीं ।
       महासागरों के बिना मौसम प्राकृतिक चक्र नहीं ।
प्रकृति ने दिखाया हमारे क्रोध की कोई दवाई नहीं ।।
                                हे प्रकृति
                        तू अपना चक्र पूरा कर 
                  घृणा अहंकार का सर्वनाश करl
                               
       
       
       


        


.


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image