आज विधायक प्रतिनिधि श्री मदन किशोर तिवारी, ग्राम प्रधान बेलसडी श्री भुवनेश्वर चतुर्वेदी, सचिव श्री वीरेंद्र प्रकाश मिश्र एवं श्री सत्यव्रत तिवारी सफाई कर्मी आफताब आलम के साथ आइसोलेशन सेंटर में रखे हुए दोनों आदमियों का कुशलछेम जानने के लिए निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने इशरार अहमद एवं अमरेश यादव को स्वच्छता किट देते हुए विधायक प्रतिनिधि जी ने सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया ।
आज कौशल किशोर चतुर्वेदी शन्ति सेवा संस्थान द्वारा मास्क एवं साबुन वितरण का काम जारी रहा। कोरोना के इस जंग मे सदेव अपके साथ। विधायक प्रतिनिधि देशवासियोंं से अपील किया है कि लाक डाउन का पालन करें एवं अपने घरोंं मे रहे स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। बेवजह अपने घरों से ना निकले। अति आवश्यक कामों के लिए ही बाहर निकले। बिना मास्क लगाए बाहर ना जाए।
सेवक-भुवनेश्वर चतुर्वेदी
वरिष्ठ समाजसेवी एवं विधायक प्रतिनिधि श्री मदन किशोर तिवारी द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण