वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान कोमल यादव के द्वारा राशन एवं फल का किया गया वितरण#वरिष्ठ समाजवादी नेता

संतकबीरनगर विकासखंड के ग्राम सभा  दिक्तौली खलीलाबाद में बाहर से आए हुए ग्राम वासियों को खाने पीने की व्यवस्था ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी नेता कोमल यादव के द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को लाक डाउन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ग्राम प्रधान कोमल यादव ने सैकड़ों लोगों को राशन एवं फल वितरण करके समाज सेवा का मिसाल पेश किया। 50 की संख्या में विद्यालय पर क्वारनटाइन किए गए ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों को भी उपलब्ध करा रहे हैं ग्राम प्रधान जब देश आपातकाल से गुजर रहा है तो ऐसे समाजसेवियों को समाज सेवा का बेहतर अवसर मिल रहा है। कोमल यादव ने देशवासियों से अपील किया कि लाक डाउन का पालन करें। एवं अपने घरों में रहे साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। सैनिटाइजर  का उपयोग करें । मास्क लगाकर ही बाहर निकले। बाहर से आए प्रवासियों को रोजमर्रा का सामान वह सैनिटाइजर डिटॉल साबुन  एवं महामारी से बचने के लिए हर संभव सामान मुहैया कराने का कार्य कर रहे हैं व क्वॉरेंटाइन में रुके हुए प्रवासियों को खाने की व्यवस्था सोने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों से लाक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए आम जनमानस से  अपील कीये कोरोना  महामारी जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए लोगों से लोगों से अपील की इस समय हमारा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है आम जनमानस से अपील है कि किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाएं व लाक डाउन व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कोमल यादव व अमरजीत यादव राजाराम मौर्य मिलिंद गुप्ता आदि लोगों ने समाज सेवा के लिए।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image
कोरोना अलर्ट # घरों में रहे कोरोना वायरस से बचे रहेंगे
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image