वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान कोमल यादव के द्वारा राशन एवं फल का किया गया वितरण#वरिष्ठ समाजवादी नेता

संतकबीरनगर विकासखंड के ग्राम सभा  दिक्तौली खलीलाबाद में बाहर से आए हुए ग्राम वासियों को खाने पीने की व्यवस्था ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी नेता कोमल यादव के द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को लाक डाउन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ग्राम प्रधान कोमल यादव ने सैकड़ों लोगों को राशन एवं फल वितरण करके समाज सेवा का मिसाल पेश किया। 50 की संख्या में विद्यालय पर क्वारनटाइन किए गए ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों को भी उपलब्ध करा रहे हैं ग्राम प्रधान जब देश आपातकाल से गुजर रहा है तो ऐसे समाजसेवियों को समाज सेवा का बेहतर अवसर मिल रहा है। कोमल यादव ने देशवासियों से अपील किया कि लाक डाउन का पालन करें। एवं अपने घरों में रहे साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। सैनिटाइजर  का उपयोग करें । मास्क लगाकर ही बाहर निकले। बाहर से आए प्रवासियों को रोजमर्रा का सामान वह सैनिटाइजर डिटॉल साबुन  एवं महामारी से बचने के लिए हर संभव सामान मुहैया कराने का कार्य कर रहे हैं व क्वॉरेंटाइन में रुके हुए प्रवासियों को खाने की व्यवस्था सोने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों से लाक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए आम जनमानस से  अपील कीये कोरोना  महामारी जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए लोगों से लोगों से अपील की इस समय हमारा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है आम जनमानस से अपील है कि किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाएं व लाक डाउन व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कोमल यादव व अमरजीत यादव राजाराम मौर्य मिलिंद गुप्ता आदि लोगों ने समाज सेवा के लिए।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image