वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान कोमल यादव के द्वारा राशन एवं फल का किया गया वितरण#वरिष्ठ समाजवादी नेता

संतकबीरनगर विकासखंड के ग्राम सभा  दिक्तौली खलीलाबाद में बाहर से आए हुए ग्राम वासियों को खाने पीने की व्यवस्था ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी नेता कोमल यादव के द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को लाक डाउन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ग्राम प्रधान कोमल यादव ने सैकड़ों लोगों को राशन एवं फल वितरण करके समाज सेवा का मिसाल पेश किया। 50 की संख्या में विद्यालय पर क्वारनटाइन किए गए ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों को भी उपलब्ध करा रहे हैं ग्राम प्रधान जब देश आपातकाल से गुजर रहा है तो ऐसे समाजसेवियों को समाज सेवा का बेहतर अवसर मिल रहा है। कोमल यादव ने देशवासियों से अपील किया कि लाक डाउन का पालन करें। एवं अपने घरों में रहे साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। सैनिटाइजर  का उपयोग करें । मास्क लगाकर ही बाहर निकले। बाहर से आए प्रवासियों को रोजमर्रा का सामान वह सैनिटाइजर डिटॉल साबुन  एवं महामारी से बचने के लिए हर संभव सामान मुहैया कराने का कार्य कर रहे हैं व क्वॉरेंटाइन में रुके हुए प्रवासियों को खाने की व्यवस्था सोने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों से लाक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए आम जनमानस से  अपील कीये कोरोना  महामारी जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए लोगों से लोगों से अपील की इस समय हमारा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है आम जनमानस से अपील है कि किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाएं व लाक डाउन व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कोमल यादव व अमरजीत यादव राजाराम मौर्य मिलिंद गुप्ता आदि लोगों ने समाज सेवा के लिए।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image