*वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा की गयी संयुक्त गोष्ठी*

*जनपद - संतकबीरनगर   दिनांक 03-04-2020*


*वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा की गयी संयुक्त गोष्ठी*


          आज दिनांक 03.04.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर श्री रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से जनपद के हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई  धर्मगुरुओं व जनपद के हिन्दू व मुस्लिम संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनभागीदारी को बढावा देने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि इस वायरस को बिना जनसहयोग के नही हराया जा सकता है व जनपद के सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया कि बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले नही तो आप अपने साथ- साथ अपने परिवार व आसपास के व्यक्तियों के जीवन को भी संकट में डाल सकते है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेण्टर्स बनाये गये है जिसमें बाहर से आये हुए व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा रहा है और यह कार्य बिना जनजागरुकता के सम्भव नही है इसके उपरान्त भी यदि कोई व्यक्ति क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि यह हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि जो भी लड़के अनभिज्ञतावश गली मुहल्लों में घूम रहे है उनको ऐसा करने से रोके इस बिमारी का एक ही बचाव है कि अपने आप को घर में ही रखे अनावश्यकरुप से घर से बाहर न निकले परिवार के साथ वक़्त बिताए । यह वायरस किसी भी देश, धर्म, जात - पात को नही देखता है किसी को भी यह संक्रमण हो सकता है कृपया करके सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का संयमित होकर कडाई से पालन करें इसमें ही सबकी भलाई है । *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जो भी चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे है उनके साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार बनाये रखे ये सभी आपके लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे है उनका सम्मान करें उनके साथ किसी भी प्रकार का अभद्रतापूर्ण व्यवहार न करें* । *जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के सभी संभ्रान्त व्यक्तियों से आग्रह किया कि वो अपने जनपद के आमजनमानस को ह्वाटसअप वीडियों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दे जिससे जनता में नई उर्जा का संचार हो और इस महामारी को मिलकर हराया जा सके* । इस गोष्ठी में प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार त्रिपाठी,निरीक्षक प्रज्ञान श्री त्रिलोचन त्रिपाठी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह, श्री बलदेव गोस्वामी पुजारी तामेश्वरनाथ मन्दिर, श्री भाष्कर उपाध्याय पुजारी समय माता मन्दिर, मो0 फजल रिजवी लोहरसन, अल्लामा उमर सेमरियांवा, मौलाना मुफ्ती वसीम, फादर बिन्नी, गिरीश कुमार राय, भाष्करमणि त्रिपाठी, श्रवण अग्रहरि, डा0 ए0क्यू0 खान, शोएब अहमद नदवी, डा0 असरफ अली आदि समेत अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image