सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग*गोरखपुर

*सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग*


*हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की छूट नहीं*



*गोरखपुर/* कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डाउन के दूसरे चरण में 3 मई तक लॉक डाउन को आगे बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद 20 अप्रैल से लॉक डाउन का पालन कराते हुए कुछ जरूरी ऑफिस व उद्योग धंधों को कुछ शर्तों के साथ खोलने तथा मनरेगा मजदूरों को ग्रामीण क्षेत्रों में काम कराये जाने के फरमान सीएम ने जारी किया है उसी के संबंध में 5 कालिदास आवास लखनऊ से  गोरखपुर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में एडीजी जोन दावा शेरपा मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर  मोडक राजेश डी राव जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल सीएमओ डॉक्टर एस के तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह  सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्ता करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सरकारी ऑफिस को आवश्यक कामकाज हेतु खोला जाए जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो जिसका पूरा पालन कराया जाए किसी को बेवजह आने जाने की छूट न दी जाए। सीएम ने कहा कि आप सभी अधिकारीगण ने अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ अपने-अपने दायित्वों की निर्वहन करते हुए आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन कराएं। लॉक डाउन 3 मई तक जारी रहेगा सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुये।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image