संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*

संतकबीरनगर
*युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*


सदर विधायक जय चौबे से पीआरडी के जवानों ने लगाई न्याय की गुहार
 
पीआरडी के जवान गंगाराम ने आईजीआरएस और डीएम से पहले भी कर चुके हैं इस मामले की शिकायत


संतकबीरनगर- यूपी के संत कबीर नगर जिले में पीआरडी के जवानों ने युवा कल्याण अधिकारी और उनके बाबू पर  पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और बिना पैसा लिए वेतन ना देने का आरोप लगाया है वह इस मामले में पीआरडी के जवानों ने आज सदर विधायक जय चौबे को ज्ञापन सौंपकर युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां के रहने वाले दर्जनों पीआरडी के जवानों ने जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय चतुर्वेदी और बाबू गोरख प्रसाद पर  ड्यूटी लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है पीआरडी के जवानों ने कहा कि बिना पैसों के उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है और अगर उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है तो उनके वेतन के नाम पर एक हजार रुपए की  अवैध वसूली की जा रही है वही पैसा ना देने पर उनको ना तो ड्यूटी लगाई जा रही है ना ही उनका वेतन दिया जा रहा है कई पीआरडी जवानों का 2 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते पीआरडी के जवान आर्थिक संकट में है। इस मामले में पीआरडी के जवान गंगाराम ने पहले भी युवा कल्याण अधिकारी विनय चतुर्वेदी के खिलाफ आईजीआरएस और जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर आज आधा दर्जन पीआरडी के जवानों ने सदर विधायक जय चौबे न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। वहीं पूरे मामले पर सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि पीआरडी के जवानों की समस्या सुनते हुए माननीय मुख्यमंत्री को  फैक्स और मेल के माध्यम से अवगत कराया गया जिससे पीआरडी के जवानों को समस्याओं से निजात दिलाया जा सके। इस दौरान पीआरडी के जवान राकेश कुमार, साधु शरण, चंद्रशेखर, लोरिक, रामानंद गुप्ता, विद्या प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image