संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*

संतकबीरनगर
*युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*


सदर विधायक जय चौबे से पीआरडी के जवानों ने लगाई न्याय की गुहार
 
पीआरडी के जवान गंगाराम ने आईजीआरएस और डीएम से पहले भी कर चुके हैं इस मामले की शिकायत


संतकबीरनगर- यूपी के संत कबीर नगर जिले में पीआरडी के जवानों ने युवा कल्याण अधिकारी और उनके बाबू पर  पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और बिना पैसा लिए वेतन ना देने का आरोप लगाया है वह इस मामले में पीआरडी के जवानों ने आज सदर विधायक जय चौबे को ज्ञापन सौंपकर युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां के रहने वाले दर्जनों पीआरडी के जवानों ने जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय चतुर्वेदी और बाबू गोरख प्रसाद पर  ड्यूटी लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है पीआरडी के जवानों ने कहा कि बिना पैसों के उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है और अगर उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है तो उनके वेतन के नाम पर एक हजार रुपए की  अवैध वसूली की जा रही है वही पैसा ना देने पर उनको ना तो ड्यूटी लगाई जा रही है ना ही उनका वेतन दिया जा रहा है कई पीआरडी जवानों का 2 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते पीआरडी के जवान आर्थिक संकट में है। इस मामले में पीआरडी के जवान गंगाराम ने पहले भी युवा कल्याण अधिकारी विनय चतुर्वेदी के खिलाफ आईजीआरएस और जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर आज आधा दर्जन पीआरडी के जवानों ने सदर विधायक जय चौबे न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। वहीं पूरे मामले पर सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि पीआरडी के जवानों की समस्या सुनते हुए माननीय मुख्यमंत्री को  फैक्स और मेल के माध्यम से अवगत कराया गया जिससे पीआरडी के जवानों को समस्याओं से निजात दिलाया जा सके। इस दौरान पीआरडी के जवान राकेश कुमार, साधु शरण, चंद्रशेखर, लोरिक, रामानंद गुप्ता, विद्या प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image