संतकबीरनगर खलीलाबाद मे फायर सर्विस वाहन द्वारा दवा का छिड़काव कर सैनेटाइज किया  गया पूरा शहर # प्रशासन

*जनपद - संतकबीरनगर  दिनांक 12-04-2020*
                                                                                      वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत आज दिनॉक 12-04-2020 को जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर श्री रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह निर्देशन मे जनपद संतकबीरनगर मे कलेक्ट्रेट परिसर संतकबीरनगर, मेहदावल बाईपास व उसके आसपास, मधुकुंज तिराहा व कस्बा खलीलाबाद मे फायर सर्विस वाहनद्वारा दवा का छिड़काव कर सैनेटाइज किया  गया । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा कस्बा खलीलाबाद मे पैदल गश्त करते हुए लोगों को जागरुक करते हुए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई ।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image