पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा डायल 112 पुलिस कर्मियों का मासिक सम्मेलन किया।

 


पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा डायल 112 पुलिस कर्मियों का मासिक सम्मेलन किया 


 # जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी #
 देवरिया।पुलिस अधीक्षक  डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन देवरिया में डायल 112 जनपद देवरिया में नियुक्त 175 पुलिस कर्मियों के साथ मासिक सम्मेलन किया गया, जिसके क्रम में वहाॅ उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्यायें पूॅछी गयी, जहाॅ डायल 112 के पीआरवी वाहनों पर नियुक्त 05 होेमगार्ड द्वारा बताया गया कि उनकी पोस्टिंग उनके गृह थानों से दूर अन्य थानों पर है, जहाॅ उन्हें जाने में काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रभारी डायल 112 देवरिया को उनके नाम नोट कराते हुए निर्देशित किया गया कि वह उनकी समस्या को देखते हुए उनके गृह थानों के पास थाने की पीआरवी में नियुक्ति करने संबन्धित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।  
 पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कहा गया कि इस परिस्थिति में हमें सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी ईमानदारी एवं पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ करना है। डायल 112 पर लोगों द्वारा शिकायतें की जाती हैं कि कोई बीमार है दवा नहीं मिल रही तथा कहीं पर कई लोग कुछ दिनों से भूखें है तो ऐसी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहॅुच कर यथासम्भव उनकी मदद की जाये। उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लूकोज, तथा वाहनों को सैनेटाइज करने हेतु उपलब्ध कराये गये सोडियम हाइपो क्लोराइड, वाहन धुलाई हेतु ब्लीचिंग पाउडर तथा डिटर्जेन्ट पाउडर एवं गर्म पानी पीने हेतु बोतल के प्रयोग हेतु बताया गया। यह भी कहा गया कि प्रत्येक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी एक ही दिन पहने एवं ड्यूटी के पश्चात उसे अच्छे से धुल दें तथा अगले दिवस दूसरी साफ-सुथरी वर्दी पहने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। तत्पश्चात उनके इवेंट पर पहॅुचने के रिस्पांस टाईम में और कमी लाये जाने हेतु उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये गये।
 इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पीआरवी चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसके क्रम में वाहनों के चालकों को प्रत्येक दिन वाहनों की अच्छे धुलाई करने तथा उन्हें उपलब्ध कराये गये सोडियम हाइपो क्लोराइड से अच्छे से सैनेटाइज करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। 
 इस अवसर पर प्रभारी डायल 112 निरीक्षक विजय सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।


 



न्यूज10।।।।।



पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों का मासिक सम्मेलन किया 


देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाईन जनपद देवरिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 189 महिला आरक्षियों के साथ मासिक सम्मेलन किया गया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम वहाॅ उपस्थित समस्त महिला आरक्षियों की समस्या पूछा गया, जिसमें कुछ महिला कर्मचारियों द्वारा समस्या बतायी गयी, जिसके तत्काल निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों को बताया गया कि वह एक विसम परिस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं, जिसमें उन्हें सतर्कता एवं सावधानियाॅ बरतने की जरूरत है। जिसके दौरान प्रशिक्षण के क्रम में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाना अतिआवश्यक है जैसे ग्राउन्ड में जाने से पूर्व अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धुलें तथा ग्राउन्ड से वापस बैरक जाने के पश्चात भी अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धुलें। इसी प्रकार जब वह अपने इन्डोर क्लास में जाने तथा आने के बाद भी हाथों को अच्छे से धुलें और ग्राउन्ड तथा इन्डोर क्लास में आने-जाने में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें। अपने बैरकों में भी अपने आस-पास वस्तुओं बिस्तर को बराबर सैनेटाइज किया जाये एवं उन्हें उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर एवं साबुन के प्रयोग हेतु भी बताया गया। इसके पश्चात उनके पाठ्यक्रम संबन्धित उनसे प्रश्नोत्तर किये गये एवं ग्राउन्ड में आईटीआई-पीटीआई द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से किये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। 
 इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द्र पाण्डेय, प्रभारी आरटीसी उ0नि0 श्रीकृष्ण यादव, उ0नि0 सुषमा तिवारी एवं समस्त पुलिस अध्यापक, आईटीआई, पीटीआई उपस्थित रहे।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
हंसते हंसते रोना सीखो, रोते रोते हंसना, जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना, संभल गए तो कुछ नहीं होगा, वापस होगा क़ोरोना--सदर विधायक जय चौबे
Image
*उमरिया प्रधानाचार्य तीन दिनों में प्रस्तुत करें शैक्षिक अहर्ता प्रमाण पत्र: डीआईओएस* -जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र से मचा हड़कम्प, जबाब देना हुआ मुश्किल ◼️◼️◼️ धनघटा(सन्तकबीरनगर) वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ व्यक्ति को पदभार दिए जाने को लेकर उमरिया बाजार इंटर कालेज ,उमरिया बाजार में प्रधानाचार्य पद का मामला गहराता जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर प्रधानाध्यापक की अहर्ता से सम्बंधित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का फरमान जारी किया है, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया है। बतातें चले कि विद्यालय में उमरिया बाजार इंटर कालेज में 31 मार्च 2020 को प्रधानाचार्य जय चन्द्र यादव के सेवानिवृत्त से रिक्त पद पर नियमानुसार विद्यालय के वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक लाल चन्द्र यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु प्रबन्धक ने तथ्य गोपन व मनमानी करके कनिष्ठ शिक्षक राधेश्याम यादव को पदभार दे दिया, जिसको मान्यता देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिया। मामले की शिकायत छपरा निवासी सतेंद्र कुमार यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से किया था। शिकायती पत्र में साक्ष्य के साथ अवगत कराया गया है कि प्रधानाचार्य स्नातक प्रथम वर्ष व बॉम्बे आर्ट का प्रशिक्षण संस्थागत छात्र के रूप में एक ही शैक्षिक सत्र वर्ष 1983 में हासिल किया है, जो विभागीय नियमों के विपरीत है। वे इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट के अनुसार प्रधानाचार्य पद की निर्धारित अहर्ता भी पूरी नही करते हैं, अर्थात बीएड प्रशिक्षित भी नही है। वे प्रबन्धक द्वारा जारी विद्यालय की जेष्ठता सूची, जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी प्रमाणिक माना है, के अनुसार भी वरिष्ठ नही है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व उमरिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव, जय चन्द्र यादव ने भी कहा है कि प्रधानाचार्य का पद वरिष्ठ व योग्य शिक्षक को दिया जाना चाहिए, जिला विद्यालय निरीक्षक का निर्णय स्वागत योग्य हैं। *किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे: संजय द्विवेदी* ◾◾◾ सन्तकबीरनगर। प्रकरण के वावत पूछने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि नियमानुसार वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु ऐसा किया नही गया। हम जनपद में किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे। प्रधानाचार्य का पदभार उसी को मिलेगा, जिसका हक होगा।
Image
सुन्दर छवि की परिचायक होती है शिकायते सन्त कबीर नगर - चूंकि शिकायत एक सुन्दर छवि वाली प्रक्रिया है जिसके कईं रूप हो सकते है बतौर उदाहरण अगर किसी झगड़े टंटे की शिकायत है तो इसकी मूल वजह को देखते हुए निस्तारित किया जाता है यहां न्याय की प्राथमिकता होती है वही अगर शिकायत विकास कार्यो मे अनियमितता को लेकर होती है तो यहां उस दायित्व की प्राथमिकता होती है जो जनहित मे होता है । लेकिन जैसे इसकी महत्ता को परिवर्तन की जरूरत आन पड़ी है लोकतांत्रिक रूप से मिले संवैधानिक अधिकार का दुरूपयोग करते हुए कुछ अनियमितता की शिकायत कर्ताओ द्वारा इसके मायने बदले जा रहे है । मसलन ग्राम पंचायतो मे हुए विकास कार्यो को लेकर सरकारी धन का बंदरबाट की हो रही शिकायतो पर जहां ऐसे इमानदार अधिकारी के जांच रिपोर्ट को शिकायत कर्ता गलत रिपोर्ट लगाने का इल्जाम लगा रहे है जिनकी कर्त्तव्य परायणता एक पहचान है जिससे एक तरफ लोग जहां जांच से डरते है तो वही दूसरी तरफ सबक लेते है । वही दूसरी तरफ शिकायत कर्ता स्थलीय जांच रिपोर्ट की आख्या को छुपा कर तथाकथित मीडिया से मिलकर सालो बाद कार्यवाई न होने का हवाला देते हुए हजार नही लाख नही करोड़ो सरकारी धन बंदरबाट की खबर चलवायी जा रही है । बतौर उदाहरण विकास खण्ड सांथा के मुड़िला कला मे विगत दिनो से तथाकथित पत्रकारो द्वारा अपनी नीयत से समझौता कर दायित्व का हनन किया जा रहा है । वही विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत बन्नी के शिकायत कर्ता द्वारा ईमानदारी से की गयी जांच अधिकारी की क्रमशः डी पी आर ओ , विकास भवन जेई सुशील मिश्रा , ए डी ओ पंचायत शशि भूषण पाण्डेय सेमरियावा , अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड लालचन्द सहायक अभियंता ड्रेनेज खण्ड सतीश चन्द , बी डी ओ आर के चतुर्वेदी सेमरियावा , पी डी प्रमोद यादव व छठवी जांच डी डी ओ राजित राम मिश्रा के जांच पर असंतुष्ट का मोहर मारकर किसी सक्षम एजेन्सी अथवा एस आई टी जांच करवाने बाबत समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से जांच कराने का गुहार लगाया है । ऐसे मे यह देखना जरूरी हो गया है कि शिकायत की मूल वजह अनियमितता है या कुछ और ? चूंकि विकास कार्य मे की गयी अनियमितता की शिकायत जनहित से जुड़ी हुई चीज है ऐसे मे अगर शिकायत कर्ता बतौर अवसर लाभ उठाना चाहता है तो यह किसी भी रूप मे बेहतर नही हो सकता । लिहाजा उठे सवाल का जबाब वक्त दे या न दे पर वर्तमान को जरूर देना चाहिए । जिसके लिए शिकायत कर्ताओ के बैकग्राउंड को देखना बेहद जरूरी है । बतौर निसबत मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत बन्नी के शिकायत कर्ता अदील के बैकग्राउंड की बात की जाय तो अदील तीन बार पंचायती चुनाव हार चुका है और अब चौथी बार की तैयारी कर रहा है सूत्रो की माने तो इससे पहले हुए 2015 / 16 के पंचायती चुनाव मे चुनाव जीतने के निसबत मे अदील बीस से बाइस लाख रुपया खर्च किया था । पर चुनाव नही जीता , जीत के करीब होते हुए अठारह वोट से हार गया । वही ग्राम प्रधान जुनैद अहमद की माने तो फोर वीलर गाड़ी का डिमांड है । शिकायत कर्ताओ की हद तब हो गयी जब विकास खण्ड सांथा की ग्राम पंचायत मुड़िला कला मे एक वर्ष पूर्व की गयी अनियमितता की डी पी आर ओ आलोक कुमार प्रियदर्शी द्वारा निस्तारित शिकायत को शिकायत कर्ता निसार अहमद बिना कोई चुनौती दिये तथाकथित मीडिया कर्मी के साथ साठगांठ करके प्रधान के छवि को धूमिल करने का काम करने लगा । इनकी अगर बैकग्राउंड देखी जाय तो इनकी भी शिकायत जनहित को लेकर नही बल्कि प्रधान से जीहुजूरी इन्कम से रहा है सूत्रो के मुताबिक इनका दूसरा पहलू गांजा , चरस , अफीम स्मगलरिंग करने से रहा है जिसका पूरा रिकार्ड पूर्व थाना बखिरा मे है । ग्राम प्रधान मेवालाल विश्वकर्मा की माने तो निज लाभ को देखते हुए अपना सिक्का चलाने से रहा है जो बीते बीस सालो तक चला है । जिनमे ये खुद प्रधान होते हुए भतीजे को प्रधान बनाया । उसके बाद जब वक्त ने करवट बदल लिया तो जनहित की शिकायत को हथियार बना कर वर्तमान ब्लाक प्रमुख सांथा व अध्यापक वीरेन्द्र कन्नौजिया के दस साल के प्रधानी काल मे अपना सिक्का चलाया । ग्राम प्रधान का यह भी कहना है कि निसार अहमद और वीरेंद्र कन्नौजिया दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है । बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए जहां इनके द्वारा दो सत्र ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व किया गया वही अब क्षेत्र पंचायत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है ।
Image
लाकडाउन # नशे को बॉय-बॉय ..कहने का सही वक्त # *दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाएँ, नशे से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं*#: डॉ. एसडी ओझा-जिला क्षय रोग अधिकारी
Image