पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा डायल 112 पुलिस कर्मियों का मासिक सम्मेलन किया।

 


पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा डायल 112 पुलिस कर्मियों का मासिक सम्मेलन किया 


 # जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी #
 देवरिया।पुलिस अधीक्षक  डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन देवरिया में डायल 112 जनपद देवरिया में नियुक्त 175 पुलिस कर्मियों के साथ मासिक सम्मेलन किया गया, जिसके क्रम में वहाॅ उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्यायें पूॅछी गयी, जहाॅ डायल 112 के पीआरवी वाहनों पर नियुक्त 05 होेमगार्ड द्वारा बताया गया कि उनकी पोस्टिंग उनके गृह थानों से दूर अन्य थानों पर है, जहाॅ उन्हें जाने में काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रभारी डायल 112 देवरिया को उनके नाम नोट कराते हुए निर्देशित किया गया कि वह उनकी समस्या को देखते हुए उनके गृह थानों के पास थाने की पीआरवी में नियुक्ति करने संबन्धित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।  
 पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कहा गया कि इस परिस्थिति में हमें सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी ईमानदारी एवं पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ करना है। डायल 112 पर लोगों द्वारा शिकायतें की जाती हैं कि कोई बीमार है दवा नहीं मिल रही तथा कहीं पर कई लोग कुछ दिनों से भूखें है तो ऐसी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहॅुच कर यथासम्भव उनकी मदद की जाये। उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लूकोज, तथा वाहनों को सैनेटाइज करने हेतु उपलब्ध कराये गये सोडियम हाइपो क्लोराइड, वाहन धुलाई हेतु ब्लीचिंग पाउडर तथा डिटर्जेन्ट पाउडर एवं गर्म पानी पीने हेतु बोतल के प्रयोग हेतु बताया गया। यह भी कहा गया कि प्रत्येक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी एक ही दिन पहने एवं ड्यूटी के पश्चात उसे अच्छे से धुल दें तथा अगले दिवस दूसरी साफ-सुथरी वर्दी पहने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। तत्पश्चात उनके इवेंट पर पहॅुचने के रिस्पांस टाईम में और कमी लाये जाने हेतु उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये गये।
 इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पीआरवी चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसके क्रम में वाहनों के चालकों को प्रत्येक दिन वाहनों की अच्छे धुलाई करने तथा उन्हें उपलब्ध कराये गये सोडियम हाइपो क्लोराइड से अच्छे से सैनेटाइज करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। 
 इस अवसर पर प्रभारी डायल 112 निरीक्षक विजय सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।


 



न्यूज10।।।।।



पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों का मासिक सम्मेलन किया 


देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाईन जनपद देवरिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 189 महिला आरक्षियों के साथ मासिक सम्मेलन किया गया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम वहाॅ उपस्थित समस्त महिला आरक्षियों की समस्या पूछा गया, जिसमें कुछ महिला कर्मचारियों द्वारा समस्या बतायी गयी, जिसके तत्काल निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों को बताया गया कि वह एक विसम परिस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं, जिसमें उन्हें सतर्कता एवं सावधानियाॅ बरतने की जरूरत है। जिसके दौरान प्रशिक्षण के क्रम में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाना अतिआवश्यक है जैसे ग्राउन्ड में जाने से पूर्व अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धुलें तथा ग्राउन्ड से वापस बैरक जाने के पश्चात भी अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धुलें। इसी प्रकार जब वह अपने इन्डोर क्लास में जाने तथा आने के बाद भी हाथों को अच्छे से धुलें और ग्राउन्ड तथा इन्डोर क्लास में आने-जाने में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें। अपने बैरकों में भी अपने आस-पास वस्तुओं बिस्तर को बराबर सैनेटाइज किया जाये एवं उन्हें उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर एवं साबुन के प्रयोग हेतु भी बताया गया। इसके पश्चात उनके पाठ्यक्रम संबन्धित उनसे प्रश्नोत्तर किये गये एवं ग्राउन्ड में आईटीआई-पीटीआई द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से किये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। 
 इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द्र पाण्डेय, प्रभारी आरटीसी उ0नि0 श्रीकृष्ण यादव, उ0नि0 सुषमा तिवारी एवं समस्त पुलिस अध्यापक, आईटीआई, पीटीआई उपस्थित रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image