नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट #नगर पालिका  अध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन 1600 लोगों को कराया जा रहा भोजन- अलका सिंह


देवरिया।देवरिया  नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नगर पालिका द्वारा 1600 पैकेट प्रतिदिन खाने की व्यवस्था करायी जा रही है।शहर में गरीब मलिन बस्तियों में वितरित किया जा रहा है। और मोहल्लों मे सैनिटाइ  करवाया जा रहा है जिसमें हर वार्ड को सफाई कर्मी द्वारा गली गली साफ सफाई कराया जा रहा है आज एक बैठक में अध्यक्ष महोदया ने कहा  कि हमारी नगर पालिका पूर्ण रूप से मानव सेवा में लगी हुई है मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है  उन्होंने बताया कि हम अपने सफाई कर्मियों को भी एक टाइम लंच की व्यवस्था एवं गिलोय का काढ़ा पिलाने की तैयारी करने जा रहे हैं हमारे नगर पालिका कर्मचारी हर वार्ड में लेन वाइज छिड़काव किया जा रहा  है। मैं स्वयं इसका निरीक्षण कर रही हूं और मेरे अधिकारीगण भी वार्ड वाइज ड्यूटी कर रहे हैं सारे नाली और रोड को साफ  किया जा रहा है। रोस्टेड के हिसाब से हर वार्ड में हमारे फागिंग मशीन प्रतिदिन चल रहे हैं जिससे मच्छर और कीड़े मकोड़े को मारा जा सके। हमारी यही कोशिश है कि हर  वार्ड को  सफाई कर्मी एवं अधिकारियों द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था कराते हुए इस बीमारी से अवगत कराया जा रहा है इसके बारे में सबको बताया जा रहा है।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image