ना #बैंक #की #EMI #रुकी ना ही बिजली का बिल और ना ही स्कूल की फीस, मध्यम वर्गीय नौकरी और व्यापार वाले परिवार पर संकट ही संकट । राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ पत्रकार पी.के. सिंह के कलम से….

#ना #बैंक #की #EMI #रुकी ना ही बिजली का बिल और ना ही स्कूल की फीस, मध्यम वर्गीय नौकरी और व्यापार वाले परिवार पर संकट ही संकट । राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ पत्रकार पी.के. सिंह के कलम से….


 
आज पूरा देश #लॉक #डाउन है।।लॉकडाउन के दौरान सरकार व स्वयमसेवी संगठन गरीब के भोजन की व्यवस्था कर दे रही और अमीर को कोई दिक्कत नही पर इन सब के बीच पीस रहा मध्यम वर्गीय परिवार।।लॉकडाउन में मध्यम और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूटा पड़ा है।। वो लोगो से मांग भी नही सकते और जता भी नही सकते।। सरकार फीस माफ करने को बोल रही,ई एम आई ना कटने का आदेश दी है,टैक्स रिबेट मिलेगा पर ये सब केवल कहने की बात रह गयी है।। ई एम आई कट गई,कुछ स्कूल वाले प्रेशर देना भी शुरू कर दिए साथ के साथ बिजली बिल भी आ गया है और सुनिय अब तो मीटर भी स्मार्ट हो गया है 1000 रुपये ज्यादा ही बिल भेज रहा अगर नही जमा करने पर उसपर ब्याज लगना शुरू हो जाएगा क्योंकि सरकार बिजली पर कोई रियायत नही दी है ।।


आज मध्यम वर्गीय परिवार की जमा पूंजी टूटने लगी है पर उनको सुनने वाला और उनकी पीड़क समझने वाला कोई नही है।।सरकार के वादे कागज में सिमट के रह गए है ।।छोटे मध्यम दुकानदारों की बिक्री शून्य हो गयी है वो भी पूजी तोड़ खाने को मजबूर हो रहे।।मध्यम और छोटे उद्योगों में काम करते है उन्हें वेतन भी नही मिल रहा।।वही दूसरी तरफ उन्हें ये भी नही मालूम कि उनकी नौकरी बची है कि चली गयी है।।वो जो गम्भीर बीमारी और भविष्य के लिए निधि बचाये थे उसी में से निकाल कर अपना भरण पोषण कर रहे है।।कितने ऐसे भी लोग है जो दो टाइम ठीक से खा नही पा रहे ।।


इस सन्दर्भ मे अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए एक निजी फर्म में काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि मैं जहा काम करता था वहां 22 अप्रैल तक का वेतन मिला।। उसके बाद मालिक ने कहा जब दुकान खुलेगी तब आना।। उधर मैं किश्त पर मोटर साईकल लिया था जिसकी क़िस्त कट गई ।।कुल मेरे पास 3500 बचे थे जो अब खत्म हो गए।।अब जो बचत के पैसे बचे थे उसी से खर्चा चल रहा।।उधर 2000 रुपये बिजली का बिल आ गया है ।।अब समझ मे नही आ रहा कहा से भरु।। ना भरने पर उस पर भी ब्याज आ जाएगा।। अब एफडी तोड़वाना ही चारा बचा है ।


 


ऐसी भयावह स्तिथि को देखते हुए उत्तरप्रदेश व केंद्र सरकार को मध्यम वर्गीय परिवार की पीड़ा को।समझते हुए उन्हें राहत देने के लिए पैकेज का एलान करना चाहिए।। साथ के साथ आने वाले बिजली बिल पर भी भारी छूट दे और निजी स्कूलों पर लगाम लगाए।।वही बैंकों को टाइट करते उन्हें ईएमआई पर विशेष छूट घोषित करने के लिए निर्देशित करना चहिये।। नही तो इस वर्ग एक भारी समस्या पैदा हो सकती है और भुखमरी के मुहाने पर पहुच सकते है।।फिर पता चले साहब ये कोरोना से नही आत्मा हत्या या मानसिक दबाव से ज्यादा मरने लगे है।।अभी समय है सरकार को चेत जाना चाहिए और उचित कार्यवाही करते हुए मध्यमवर्गीय परिवार पर विशेष ध्यान देना चाहिए।।


#MyogiAdityanath
#PMO #INDIA
#NAMO
#ZEENEWS
#NDTV


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image