मगहर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा एवं गुड्डू वर्मा # लाकडाउन में देशवासियों से # घरों में रहने की अपील की।# गो कोरोना

नगर पंचायत मगहर की अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा ने देशवासियों को कोरोना वायरस की जंग में देश के साथ सुरक्षित रहने की अपील की। नगर पंचायत मगहर कबीर की धरती की सुरक्षा इनके हाथों में है। जो अपनी जिम्मेदारियां  बखूबी से निर्वहन कर रही है। जब आज देश कठिन परिस्थितियों के दौर में गुजर रहा है। इस मुश्किल घड़ी मैं नगर पंचायत मगहर की अध्यक्षा  की जिम्मेदारियां एक सामाजिक सरोकार की दिशा दे रहे हैं। वह अपने नगर पंचायत में साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रही हैं। जिससे कि नगर वासियों को करो ना जैसी महामारी से दूर रखा जा सके। एवं नगर में संक्रमण ना पहले पाए। नगर पंचायत मगर की अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं पति गुड्डू वर्मा इस संकट की घड़ी में नगर वासियों का विशेष ध्यान रख रहे हैं। नगर की गरीब जनता के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कर आते हैं एवं नगर वासियों के लिए मास्क भी वितरण वितरण किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष संगीता वर्मा जी ने खुद अपने हाथों से पूरे एवं सब्जियां बनाकर गरीबों में वितरण करती है। प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा की देखरेख में  नगर पंचायत मगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में लगे रहते हैं। नगर वासियों की सुख दुख में हमेशा शरीक होते हैं गुड्डू वर्मा। संगीता वर्मा ने नगर वासियों से अपील किया था की माननीय प्रधानमंत्री जी आह्वान पर रात्रि के 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों में दीए जलाए। इस अवसर पर नगर वासियों ने शतप्रतिशत आह्वान का पालन किया। एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज के निर्देशन में लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। मगर की धरती से वर्मा परिवार ने अपील किया है कि लॉक डाउन का पालन करें अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें कोरोना की जंग में भारत जीतेगा। स्वच्छ रहें सुरक्षित रहें एवं सफाई पर विशेष ध्यान रखें।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image