कोरोना को लेकर खलीलाबाद विधायक जय चौबे की अपील

*कोरोना को लेकर खलीलाबाद विधायक जय चौबे की अपील*


*आदरणीय सम्‍मानित बन्‍धुवर*,
कोरोना को लेकर चल रही लड़ाई में सभी सम्‍मानित लोगों का सहयोग जरुरी है। *माननीय प्रधानमन्‍त्री नरेन्‍द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्‍यमन्‍त्री माननीय योगी आदित्‍यनाथ* के नेतृत्‍व में सभी लोग इस लड़ाई में सहयोग दे रहे हैं। आप से यह अनुरोध है कि आप इस *लॉक डाउन 2.0 का आगामी 3 मई 2020 तक* पूरी तरह से पालन करें। साथ ही खुद तथा खुद के परिवार को सुरक्षित करने के लिए अपने व परिवार के लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्‍य सेतु एप को डाउनलोड करें। इसकी लिंक इस मैसेज के नीचे दी जा रही है।
*गूगल प्‍ले स्‍टोर के जरिए एण्‍ड्रायड ऐप वाले मोबाइल धारक इस लिंक को डाउनलोड करें :*
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
*एप्‍पल ऐप वाले मोबाइल धारक इस लिंक को डाउनलोड करें :*
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
*आरोग्‍य सेतु एप का यह है फायदा*
यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है, आप always on रखिये। जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं, यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है। जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं, पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है, पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा। तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा ,और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा। यह कहेगा ,आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे । वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था। वह अब कोरोना पॉजिटिव है। यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है। अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए। साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा। आप सभी लोग उस आदमी के चलते danger zone में आ गए हैं। तुरंत जांच कराइये। सबकी लोकेशन ऑन रहने से उन सभी की मूवमेंट भी पता चलेगी। और कोरोना से लड़ना आसान होगा। आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प पर भेजिए , लोगों को समझाइए, जिस दिन करोड़ों लोग इसे install कर लेंगे। यह आपके किसी भी ऑरेंज जोन के व्यक्ति के पास जाते ही रिंग करने लगेगा, यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद *यह मैसेज आगे भी फारवर्ड कर दें।* ताकि अन्‍य लोग भी इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सके।


*आपके उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य की कामना के साथ ही आपका सेवक*


*दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे*
*विधायक खलीलाबाद*
*संतकबीरनगर (उत्‍तर प्रदेश )*


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image
कोरोना अलर्ट # घरों में रहे कोरोना वायरस से बचे रहेंगे
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image