*कोरोना को लेकर खलीलाबाद विधायक जय चौबे की अपील*
*आदरणीय सम्मानित बन्धुवर*,
कोरोना को लेकर चल रही लड़ाई में सभी सम्मानित लोगों का सहयोग जरुरी है। *माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमन्त्री माननीय योगी आदित्यनाथ* के नेतृत्व में सभी लोग इस लड़ाई में सहयोग दे रहे हैं। आप से यह अनुरोध है कि आप इस *लॉक डाउन 2.0 का आगामी 3 मई 2020 तक* पूरी तरह से पालन करें। साथ ही खुद तथा खुद के परिवार को सुरक्षित करने के लिए अपने व परिवार के लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। इसकी लिंक इस मैसेज के नीचे दी जा रही है।
*गूगल प्ले स्टोर के जरिए एण्ड्रायड ऐप वाले मोबाइल धारक इस लिंक को डाउनलोड करें :*
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
*एप्पल ऐप वाले मोबाइल धारक इस लिंक को डाउनलोड करें :*
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
*आरोग्य सेतु एप का यह है फायदा*
यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है, आप always on रखिये। जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं, यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है। जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं, पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है, पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा। तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा ,और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा। यह कहेगा ,आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे । वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था। वह अब कोरोना पॉजिटिव है। यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है। अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए। साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा। आप सभी लोग उस आदमी के चलते danger zone में आ गए हैं। तुरंत जांच कराइये। सबकी लोकेशन ऑन रहने से उन सभी की मूवमेंट भी पता चलेगी। और कोरोना से लड़ना आसान होगा। आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प पर भेजिए , लोगों को समझाइए, जिस दिन करोड़ों लोग इसे install कर लेंगे। यह आपके किसी भी ऑरेंज जोन के व्यक्ति के पास जाते ही रिंग करने लगेगा, यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद *यह मैसेज आगे भी फारवर्ड कर दें।* ताकि अन्य लोग भी इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सके।
*आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ ही आपका सेवक*
*दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे*
*विधायक खलीलाबाद*
*संतकबीरनगर (उत्तर प्रदेश )*