कोरोना का सबसे बड़ा सबक

#कोरोना का सबसे बड़ा सबक


#सचिन_अग्रवाल जी की एक छोटी सी फ़ैक्टरी थी, जिसमे वो मास्क सर्जिकल ग्लोवस के 50000 पीस का उत्पादन करते थे उनके बनाए पीस की लागत 20 रूपये आती थी, जिसे वो 25 रुपए मे बेचते थे और करीब 25 लोगो को रोजगार देते थे ऐसी ही एक फ़ैक्टरी #डेविड की अमेरिका मे थी, जिसमे वो 1 लाख पीस बना लेता था, उसकी लागत $0.45 प्रति पीस या 30 रूपये की थी #डेविड अमेरिका मे 10 लोगो को रोजगार देता था ऐसी छोटी छोटी अनेक फ़ैक्टरिया विश्व के अनेक हिस्सो मे थी, जो हजारो लोगो को रोजगारी देती थी!
.


पर फिर एक दिन चीन मे #झिंगझांग नाम की एक व्यक्ति ने, चीन की सरकार की मदद से एक विश्व का सबसे बड़ा ऑटोमैटिक प्लांट लगाया जिनमे 80 मजदूरो के माध्यम से झिंगझांग एक महीने मे 50 लाख पीसो का उत्पादन करता था! सस्ती बिजली, सस्ते मजदूर, बड़ा प्लांट, सरकारी सब्सिडी की वजह से वह, 10 रुपए पीस मे मास्क बेचने लगा धीरे धीरे पूरे विश्व मे फ़ैक्टरिया बंद हो गयी हर कोई झिंगझांग से मास्क और ग्लोव खरीद कर बेचने लगा #अमेरिका मे #डेविड ने भी एक तरीका निकाला, वो बेचता तो अभी भी डेविड के नाम से ही था, पर वो उत्पादन झिंगझांग की फैक्ट्री से बनवा कर लेने लगा!
.


#भारत भी कैसे अछूता रहता कुछ ट्रैडर , इंपोर्टर चीन से माल लाने लगे और 15 रुपए मे हजारो मास्क बेचने लगे
15 रूपय का मास्क 5 रूपये मे लाकर #duty बचाते सख्ती बढ़ी तो #Traders ने मंत्रालय मे सेटिंग कर, मास्क और #gloves को जरूरी आइटम बता, उस पर आयात शुल्क भी ख़त्म करा लिया!


.
#सचिन_अग्रवाल तीन साल तक इससे लड़ते रहे, उन्होने अनेक चंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से, एसोशिएशन के माध्यम से अपनी कहानी सरकारी अधिकारियों तक पहुचाई, पर हर जगह लालफीताशाही के चलते, उनकी कुछ नहीं सुनी गयी उनकी यूनिट का कम काम देख, बैंक ने भी ब्याज की दर बढ़ा दी और उन्हे परेशान करने लगे उधर सब डिपार्टमेंट को लगता था ये तो उधोगपति है, बहुत मोटा माल इसके पास है, थोड़ा हमे मिल जाएगा तो क्या घट जाएगा
.


भरपूर संघर्ष के बाद, 3-4 साल मे #सचिन जी इस सिस्टम से हार गए उनका बैंक लोन एनपीए हो गया बैंक ने उनकी संपत्ति फ़ैक्टरी नीलाम कर दी लोगो ने आरोप लगाया की #सचिन फ्राड है, बैंक के पैसे खा गया उनकी फ़ैक्टरी के मजदूर बेरोजगार हो गए, और एक ठेकेदार के अंडर मे, आधे पैसो पर दुगना काम करने लगे एक्साइज़, इंकम टैक्स , सेल्स टैक्स सबने लाखो के मुकदमे सचिन जी पर डाल दिये सचिन जी का मकान बिक गया, बुरा समय आने पर रिश्तेदारों ने मुह मोड लिया वो एक छोटी सी दुकान चलाते हुए, परिवार के साथ, दो कमरो के मकान मे जीवन व्यतीत करने लगे पर दुकान की बिक्री भी ऑनलाइन कम्पनियों के चलते नगण्य थी!
.
.
फिर एक दिन पूरी दुनिया मे #COVID19 नाम की महामारी फैली, इसकी शुरुआत #चीन से हुई चीन ने मास्क और ग्लवस के निर्यात पर पाबंदी लगा दी #डेविड की कंपनी हो या भारत के आयातक, सब बिना माल के बैठे थे चीन की स्थिति संभली तो उसने घटिया मास्क 100 रु पीस मे बेचने शुरू कर दिये पूरा विश्व मजबूर था, क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था सचिन जी, एक हाथ मे मुकदमो का नोटिस और दूसरे हाथ मे अखबार मे इस महामारी के बारे मे पढ़ आँसू बहाते रहते थे आज उनकी छोटी सी फ़ैक्टरी चालू होती तो शायद वो अपने देश का स्वाभिमान न बिकने देते


यह मेरे द्वारा लिखी एक काल्पनिक कहानी है जिसका जीवित अथवा मृत किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है पर ध्यान रखे, जब हम कोई आयातित उत्पाद खरीदते है, तो रोज अनेक #सचिन को मारते है! संकल्प ले, अब हम किसी #सचिन को झुकने नहीं देंगेl


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image