मुख्यमंत्री का शहर जनपद गोरखपुर # दबंगअधीक्षक की दबंग कहानी#दलालों का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार घघसरा बाजार।

पी.के.सिंह  (राष्ट्रपति पुरस्कृत - वरिष्ठ पत्रकार ) /प्रभारी उत्तर प्रदेश @ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार बना दलालों का अड्डा। देश के सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के गृह जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील के अंतर्गत पाली ब्लॉक में चर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार घघसरा बाजार स्वास्थ्य विभाग के दलालों का अड्डा बन चुका है। आपको बताते चलें कि विगत कई वर्षों से तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सी. पी. मिश्रा अपने तानाशाही के बल पर तैनात है। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर प्राइवेट प्रैक्टिस का खेल जोरों पर चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा किया जाता है। अस्पताल के बाहर 100 मीटर की दूरी के अंतर पर दर्जनों अवैध मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी सेंटर संचालित होते हैं अधीक्षक के  इशारे पर। इन पैथोलॉजीयों का 70% कमीशन सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक को जाता है। खुद अधीक्षक अस्पताल से 100 मीटर की दूरी पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते नजर आते हैं। अस्पताल में मरीजों को देखने के बजाय पर्चे पर पर अपना नंबर लिखकर मरीजों को बताते हैं कि बाहर में बैठता हूं वहां पर आ जाना। वहां पर अच्छी दवा हो जाएगी अस्पताल में  अच्छी दवाइयां उपलब्ध नहीं है। अस्पताल की दवाइयों को मरीजों को नहीं दिया जाता है। धड़ल्ले से एक पर्ची में लिखकर मरीज को थमा दिया जाता है और बता दिया जाता है बाहर की मेडिकल स्टोर पर यह दवाई उपलब्ध है। कब तक चलता रहेगा ऐसा रामराज। जहां पर देश के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 में डॉक्टरों को भगवान की संज्ञा देकर सम्मानित किया जा रहा है वहीं पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक सी पी मिश्रा के द्वारा ग्रामीण मरीजों को बेवकूफ बनाकर धन उगाही की जा रही है। गोरखपुर जनपद के ग्रामीण अंचल में बसा हुआ पाली ब्लॉक जहां पर बीजेपी के समर्थकों ने जोर शोर से अपना वोट देकर माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को सुबे का मुख्यमंत्री बनाया है। वहीं पर शोषण के शिकार हो रहे हैं ग्रामीण पुरुष व महिलाएं। महिलाओं के टीकाकरण के नाम पर एवं टीकाकरण कार्ड बनवाने के नाम पर ₹500 लिए जा रहे हैं। पाली ब्लॉक की विभिन्न ग्राम सभाओं में समय से गर्भवती महिलाओं को टीका भी नहीं लगाया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री की विशेष योजना जननी सुरक्षा योजना के नाम पर सामुदायिक₹1000 लिए जाते हैं। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का सबसे सटीक उत्तर देने का एक ही जवाब है कोविड-19 की व्यस्तता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सी पी मिश्रा खुद ही शराब पीकर के मरीजों को देखने बैठता है। यदि आप अधीक्षक महोदय से किसी मैटर पर बात करना चाहते हैं तो आपको पुलिस का धौंस दिखाकर अस्पताल से बाहर कर देंगे। और बड़े-बड़े नेताओं एवं सफेदपोश और पारिवारिक पृष्ठभूमि बताकर आपको अस्पताल के अंदर बेजत करेंगे इसके बाद आपको अस्पताल से बाहर कर देंगे। यह है मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के दबंग अधीक्षक की दबंगई। अधीक्षक सी.पी मिश्र अपने घर में दर्जनों पत्रकारों  होने की धमकी देकर ग्रामीणों को अपमानित करते नजर आते हैं। खुद भी अधीक्षक अपने चेंबर में दवा लिखने के लिए प्राइवेट आदमी को नियुक्त किया है। डॉ सीपी मिश्र दवा बोलते हैं और उनका प्राइवेट असिस्टेंट सरकारी अस्पताल में बैठकर दवा लिखता है। वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवियों के द्वारा विश्वस्त सूत्रों से पता चला की डॉ सीपी मिश्र प्रतिदिन जब तक ₹10000 कमीशन मिल नहीं जाता है तब तक वह अपने घर गोरखपुर नहीं जाते हैं। यह हाल है उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय का गृह जनपद गोरखपुर। जल्द ही स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो एवं ऑडियो टेप का खुलासा किया जाएगा।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,सलाम करें,
Image
उपचार पोर्टल # एसडीएम (सदर) की एक और अनोखी पहल # गोरखपुर
Image
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी जी महाराज । आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन ।
Image