ग्राम सभा गजैली मे ग्राम प्रधान पंचम के नेतृत्व में कोटेदार द्वारा अनाज वितरण किया गया ।
लाकडाउन के मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज दिनांक 1 अप्रैल 2020 को पूरे उत्तर प्रदेश में अंत्योदय योजना के अंतर्गत गरीबों को राशन फ्री मे वितरण किये जाने का आदेश दिया है। उसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी मेहदावल ने ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया। बेलहर ब्लाक के ग्रामसभा गजैली का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान पंचम के नेतृत्व में ग्राम वासियों को राशन वितरण किया गया। गजैली के कोटेदार के पास इस समय 3 ग्राम सभाओं का कोटा आवंटन किया गया है। समस्त ग्राम वासियों को समय-समय पर राशन का वितरण कर दिया जाता है ।कोटेदार का औचक निरीक्षण ने पहुंचे उप जिलाधिकारी महोदय ने बताया की इस ग्राम सभा में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है कोटेदार के द्वारा सभी ग्राम वासियों को समय-समय पर कोटा उपलब्ध हो जाता है। ग्राम सभा के अंतर्गत अंत्योदय योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया।