ग्राम सभा गजैली मे ग्राम प्रधान पंचम के नेतृत्व में कोटेदार द्वारा अनाज वितरण किया गया #मेहदावल संत कबीर नगर

ग्राम सभा गजैली मे ग्राम प्रधान पंचम के नेतृत्व में कोटेदार द्वारा अनाज वितरण किया गया ।


लाकडाउन के मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज दिनांक 1 अप्रैल 2020 को पूरे उत्तर प्रदेश में अंत्योदय योजना के अंतर्गत गरीबों को राशन फ्री मे वितरण किये जाने का आदेश दिया है। उसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी मेहदावल ने ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया। बेलहर ब्लाक के ग्रामसभा गजैली का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान पंचम के नेतृत्व में ग्राम वासियों को राशन वितरण किया गया। गजैली के कोटेदार के पास इस समय 3 ग्राम सभाओं का कोटा आवंटन किया गया है। समस्त ग्राम वासियों को समय-समय पर राशन का वितरण कर दिया जाता है ।कोटेदार का औचक निरीक्षण ने पहुंचे उप जिलाधिकारी महोदय ने बताया की इस ग्राम सभा में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है कोटेदार के द्वारा सभी ग्राम वासियों को समय-समय पर कोटा उपलब्ध हो जाता है। ग्राम सभा के अंतर्गत अंत्योदय योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image
कोरोना अलर्ट # घरों में रहे कोरोना वायरस से बचे रहेंगे
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image