गोरखपुर 9 अप्रैल 2020 जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सुनील गुप्ता ने आज जनपद के खजनी, उरूवा बाजार, गोला, बड़हलगंज एवं गगहा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया और गोला के बी0एस0ए0बी0 इंटर कालेज तथा अस्थायी रैनबसेरा एंव बड़हलगंज के ब्लाक संसाधन केन्द्र में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर का भी निरीक्षण कर वहां पर रखे गये लोगों से स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन लोगों का क्वारंटाइन का समय पूरा हो गया है उनके स्वास्थ्य की जांच कराने के उपरान्त उन्हें इनके घरों को भेज दिया जाये। निरीक्षण के दौरान उरूवा से गोला जाते समय खेतों में काम कर रहे मजदूरों को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बिस्कुट व मास्क आदि वितरित किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
गोरखपुर जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सुनील गुप्ता ने जनपद के क्षेत्र का भ्रमण