गोरखपुर बॉर्डर की सुरक्षा युवा एवं तेजतर्रार कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह एवं मनोज सिंह यादव के कंधों पर #थाना- सहजनवा , जनपद गोरखपुर

गोरखपुर बॉर्डर की सुरक्षा युवा एवं तेजतर्रार कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह एवं मनोज सिंह यादव के कंधों पर। संतकबीरनगर एवं गोरखपुर जनपद की सीमा NH-28 हाईवे मगहर के पास जुड़ती है। दोनों जनपदों की सीमा मगहर के आमी नदी के पुल को जोड़ती हैं। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष सहजनवा ने अपने युवा एवं तेजतर्रार सिपाहियों की तैनाती किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही जितेंद्र सिंह एवं मनोज कुमार यादव अपने कर्तव्य एवं निष्ठा लगन के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। एनएच 28 हाईवे के दुर्गा मंदिर चौराहे से यह रास्ता घाघसरा बाजार को जाता है । गोरखपुर जनपद का महत्वपूर्ण बॉर्डर एरिया है। इस रास्ते से गुजरने वाले हर वाहन को सघनता से चेक किया जा रहा है। मोटरसाइकिल वालों से भी सघन पूछताछ की जा रही है। अनावश्यक आने जाने वालों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है। आमी नदी का यह पुल संतकबीरनगर का भी बॉर्डर एरिया है। लेकिन थोड़ी ही दूर पर नगर चौकी होने की वजह से संतकबीर नगर की पुलिस केवल अपने पेट्रोलिंग दस्ते को ही समय-समय पर बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग करने के लिए भेजती रहती है। जो की यह पूरी तरह से गलत है। संतकबीरनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक को इस बॉर्डर एरिया पर स्थाई पुलिस की ड्यूटी लगानी चाहिए। महज 500 मीटर की दूरी पर मगहर जो संतकबीरनगर जनपद का एरिया है हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है। मगहर में एक ही परिवार में 19 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जनपद में हड़कंप मच गया। इन पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ग्राम प्रधान महराबारी सुभाष यादव जी। आमी नदी के पुल पर बना हुआ अस्थाई बैरियर की व्यवस्था भी ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों के लिए कुर्सी चाय पानी की व्यवस्था समय-समय पर ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। क्योंकि आमी नदी के पुल पर बने अस्थाई बैरियर के पास पुलिस कर्मियों को कड़कड़ाती धूप में अपने ड्यूटी का निर्वहन करना पड़ता है। क्योंकि वहां पर बैठने के लिए छायादार वृक्ष भी नहीं है जिसकी वजह से इन पुलिसकर्मियों को धूप में  अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश पुलिस के युवा एवं तेजतर्रार कोरोना वारियर्स को तहे दिल से धन्यवाद।🙏


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image