घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी

विशेष संवाददाता पी.के .सिंह अश्वघोष संतकबीरनगर           .                                   @ घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl


 जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के कुशल शिक्षक ऑनलाइन क्लास के जरिये बच्चों को कर रहे शिक्षित


अभिभावकों की देखरेख में ऑनलाइन तरीके से शिक्षा ग्रहण कर रहे  बच्चे


संतकबीरनगर- कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम  से नर्सरी से लेेेकर क्लास 11  तक हर वर्ग के बच्चों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाने काम कर रही है ।  ऑनलाइन पढ़ाई के सम्बंध में एकेडमी के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि इस बंदी के दौरान वे सभी शिक्षकों के साथ फ़ोन के माध्यम से जुड़कर बच्चों की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए प्रयासरत थे  रोज  2500 बच्चे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से रोज शिक्षा ग्रहण कर रहे है।अभिभावक स्मार्ट फोन के माध्यम से ग्रुप में जुड़कर अपने बच्चों की पढाई कर रहे  हैं। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप में हर वर्ग और सेक्शन का अलग अलग ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी विषयों के शिक्षक बच्चों को विषय वस्तु समझाने हेतु अपने अपने ऑडियो और वीडियो पोस्ट कर रहे है  जिसे देखकर बच्चे आसानी से समझ कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे है । ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में एकेडमी के प्रिंसिपल  रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी तत्पर है , विद्यालय के लगभग 5000 बच्चों के लिए वरिष्ठ शिक्षकों का एक पैनल बनाकर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की शुरुआत की गयी है  स्कूल के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं ।  इसका समय सुबह 10:30 से 12:30 तक किया गया है  ।  इस दौरान नितेश द्विवेदी , राकेश चौधरी, , घनश्याम त्रिपाठी , बलराम यादव , पवन मिश्रा,अनुराग मिश्रा, संजीत राय,अर्चना त्रिपाठी,नाजिया खातून,बबिता त्रिपाठी,सुमित सैनी,बृजेश गुप्ता,मौजूद रहे।


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image
कोरोना अलर्ट # घरों में रहे कोरोना वायरस से बचे रहेंगे
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image