गरीबों की मदद और सरकार के दिशा निर्देशों के पालन की बदौलत ही कोरोनावायरस पर पाया जा सकता जीत - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी 

गरीबों की मदद और सरकार के दिशा निर्देशों के पालन की बदौलत ही कोरोनावायरस पर पाया जा सकता जीत - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी


पी.के. सिंह - विशेष संवाददाता


कॅरोना वायरस के चलते देश ही नही समूचे विश्व की मानव सभ्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस खतरनाक वायरस पर फतह हासिल करने के लिए हमे संयम, एकजुटता और दिये जा रहे दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना होगा। साथ ही लाकडाउन के कारण गरीब परिवारों के पेट की भूख मिटाने के लिए हम सबको एक साथ अभियान चलाना होगा। तभी हम देश के सामने खड़े इस गंभीर हालात से बाहर निकल सकते हैं। उक्त बातें सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के एमडी एवं सामाजिक उन्नयन के कर्णधार डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शुक्रवार को एक मुलाकात के दौरान कही। डा चतुर्वेदी ने कहा कि कॅरोना जैसी महामारी के चलते देश का हर एक नागरिक आज संकट मे हैं। सरकार द्वारा जारी किये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। घरों के अंदर रहें, मुंह और नाक ढंक कर रखें, साफ सफाई का ध्यान दें, गांवों के क्वाॅरेंटाइन केन्द्रों पर मौजूद दूर शहरों से आए लोग अपनी, अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए केन्द्रों पर 14 दिनों का समय गुजारें तभी हम और आप इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं। डा चतुर्वेदी ने कहा कि खुद की सुरक्षा के साथ हमें अपने ही समाज के उन भाईयों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जिनके सामने भूख जैसा दानव मुंह बाये खड़ा है। कॅरोना से जंग लड़ने के प्रयास मे अगर हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा रह गया तो हमारा सामाजिक ताना बाना और मानव सभ्यता खंडित हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि खुद को सुरक्षित रखते हुए गरीब भाईयों की मदद मे दिल खोलकर आगे आयें और वसुधैव कुटुंबकम् की भारतीय संस्कृति की रक्षा करें।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image