*धनघटा उपजिलाधिकारीआबकारी विभाग तथा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
जनपद संतकबीरनगर
आज दिनांक 13.04.2020 को बिशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में उपजिलाधिकारी धनघटा प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी अम्बरीष सिंह भदौरिया, जिला आबकारी अधिकारी राम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में
आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह आबकारी निरीक्षक भवानी प्रताप एवं समस्त आबकारी स्टाफ मय पुलिस फ़ोर्स एस एच ओ धनघटा, चौकी इंचार्ज पौली द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे अवैध कच्ची शराब कारोबारी के विरुद्ध थाना धनघटा के अंतर्गत ग्राम नारायणपुर, माझा चोहड़ा के क्षेत्रो में नदी के किनारो पर भोर में दबिश दिया गया तथा आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। मौके से 100 लीटर अवैध शराब तथा कुन्तलों लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*धनघटा उपजिलाधिकारी एवंआबकारी विभाग तथा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही # अवैध कच्ची शराब सफाई अभियान