देवरिया -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पी.एम.यू.वाई. (उज्ज्वला) ग्राहकों को मुक्त एलपीजी # अप्रैल मई-जून# शीघ्र

देवरिया-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पी.एम.यू.वाई. (उज्ज्वला) ग्राहकों को मुक्त एलपीजी योजना के तहत अप्रैल से जून 2020 तक तीन महीने की अवधि के लिए उज्जवला  लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी रिफिल देने का प्रावधान भारत सरकार द्वारा किया गया है। इसके तहत लाभार्थियों को उनके खाते में अग्रिम राशि डाली गई है। यह जानकारी बघौचघाट स्थित इंडेन गैस के संचालक पीयूष रंजन मिश्र द्वारा दी गई।श्री मिश्र ने कहाँ कि सरकार द्वारा यह धनराशि इसीलिए भेजी गई है ताकि आप उज्ज्वला योजना के तहत अपने रसोई - गैस का सिलेण्डर ले सकें  यदि आप अप्रैल महीने के अग्रिम  धनराशि का प्रयोग करके अपना पहला सिलेण्डर ( रीफिल ) ले लेते हैं , तो ही आपके खाते में मई महीने का अग्रिम राशि भारत सरकार द्वारा भेजा जाएगा, जिससे आप इसके अगले महीने का भी सिलेण्डर ले सकें।यही क्रम इसके अगले महीने अर्थात जून तक चलेगा , जिससे जून महीने में आपके खाते में आयी धनराशि से आप तीसरा सिलेण्डर भी ले सकेंगे।यह योजना फिलहाल 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक चलेगी।जिसके अन्तर्गत कुल तीन सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकते हैं।इस योजना का लाभ लेने के लिए ध्यान दें कि सिलेण्डर प्राप्त होने ( रीफिल डिलीवरी ) के दिन से 15 दिन के बाद ही बुकिंग की जा सकेगी एवं एक कलेंडर माह में एक ही सिलिंडर उपलब्ध होगा । सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि बैंक में धनराशि आने के बाद तुरंत सिलिंडर बुक करें और बैंक में सिलिंडर खरीदने हेतु आई धनराशि एवं खाली सिलिंडर अपने घर पर तैयार रखें । इंडेन वितरक के प्रतिनिधियों द्वारा सभी ग्राहकों को उनके घर पर सिलेंडर पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।किसी भी दशा में गैस रिफिल हेतु गैस एजेंसी पर न आये घर पर रहे और लकडाऊन का पूर्ण रूप से पालन करे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image