देवरिया के चीनी मिल परिसर में युवक की मिली लाश# प्रशासन में मचा हड़कंप

 


जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी
देवरिया के चीनी मिल परिसर में युवक की मिली लाश
 
बिहार के गोपालगंज के एक युवक की देवरिया में निर्ममता से हत्या कर दी गई है। उसका शव शनिवार की सुबह देवरिया के चीनी मिल परिसर में मिला। सूचना पर डॉग स्कायड और फोरेंसिक टीन के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। उसने अपनी जांच शुरू कर दी है। 


देवरिया चीनी मिल ग्राउण्ड के दक्षिणी गेट की तरफ से गुजर रहे कुछ लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मयफोर्स कोतवाल टीजे सिंह मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर काफी खून पसरा था। युवक के सिर को किसी भारी चीज से कूचकर हत्या की गई है। शव की तलाशी लेने पर जेब से एक आधार कार्ड मिला। उस पर धनंजय पाण्डेय पुत्र रामप्रीत पाण्डेय, ग्राम अमवां, थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार लिखा हुआ है।  



आधार कार्ड के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विजयीपुर थाने को सूचना दे दी है, जिससे परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई जा सके। एस पी डॉ श्रीपति एएसपी शिष्यपाल और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। डॉग स्कायड के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है पुलिस।


 


 


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image