जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी
देवरिया के चीनी मिल परिसर में युवक की मिली लाश

बिहार के गोपालगंज के एक युवक की देवरिया में निर्ममता से हत्या कर दी गई है। उसका शव शनिवार की सुबह देवरिया के चीनी मिल परिसर में मिला। सूचना पर डॉग स्कायड और फोरेंसिक टीन के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। उसने अपनी जांच शुरू कर दी है।
देवरिया चीनी मिल ग्राउण्ड के दक्षिणी गेट की तरफ से गुजर रहे कुछ लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मयफोर्स कोतवाल टीजे सिंह मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर काफी खून पसरा था। युवक के सिर को किसी भारी चीज से कूचकर हत्या की गई है। शव की तलाशी लेने पर जेब से एक आधार कार्ड मिला। उस पर धनंजय पाण्डेय पुत्र रामप्रीत पाण्डेय, ग्राम अमवां, थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार लिखा हुआ है।

आधार कार्ड के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विजयीपुर थाने को सूचना दे दी है, जिससे परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई जा सके। एस पी डॉ श्रीपति एएसपी शिष्यपाल और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। डॉग स्कायड के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है पुलिस।