देवरिया के चीनी मिल परिसर में युवक की मिली लाश# प्रशासन में मचा हड़कंप

 


जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी
देवरिया के चीनी मिल परिसर में युवक की मिली लाश
 
बिहार के गोपालगंज के एक युवक की देवरिया में निर्ममता से हत्या कर दी गई है। उसका शव शनिवार की सुबह देवरिया के चीनी मिल परिसर में मिला। सूचना पर डॉग स्कायड और फोरेंसिक टीन के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। उसने अपनी जांच शुरू कर दी है। 


देवरिया चीनी मिल ग्राउण्ड के दक्षिणी गेट की तरफ से गुजर रहे कुछ लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मयफोर्स कोतवाल टीजे सिंह मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर काफी खून पसरा था। युवक के सिर को किसी भारी चीज से कूचकर हत्या की गई है। शव की तलाशी लेने पर जेब से एक आधार कार्ड मिला। उस पर धनंजय पाण्डेय पुत्र रामप्रीत पाण्डेय, ग्राम अमवां, थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज बिहार लिखा हुआ है।  



आधार कार्ड के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विजयीपुर थाने को सूचना दे दी है, जिससे परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई जा सके। एस पी डॉ श्रीपति एएसपी शिष्यपाल और सीओ निष्ठा उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। डॉग स्कायड के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है पुलिस।


 


 


Popular posts
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image
सभी गरीबो की जा रही मदद विधायक जय चौबे #जनपद के हर ग्राम वासियों के साथ #डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी
Image