पुलिस की जांच में प्रमुख की गाड़ी में मिला शराब,3 गिरफ्तार
20th April 2020
जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
देवरिया।जनपद में प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान सोमवार को थाना बनकटा क्षेत्रान्तर्गत प्रतापपुर चेकपोस्ट पर थानाध्यक्ष बनकटा मय हमराहियान मुस्तैद थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक फाच्र्यूनर वाहन सं0 यू0पी0-52-ए0आर0-9999 को रोककर वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में विभिन्न ब्रान्ड की कुल- 104 शीशी 180 एम0एल0 व 02 बोतल 750 एम0एल0 शराब बरामद की गयी।
तत्श्चात् मौके से विभिन्न ब्राण्डों की कुल अंगे्रजी शराब, (बाजारू कीमत लगभग 20 हजार रूपये) व वाहन (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये) कुल लगभग 25 लाख 20 हजार रूपये की बरामदगी करते हुए उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः मन्टू सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र स्व0 रामबहादुर सिंह नि0 बंजरिया थाना सलेमपुर, देवरिया, 02. विकास यादव पुत्र हरेन्द्र यादव नि0 मरहवां थाना खुखुन्दू, देवरिया, 03. सतेन्द्र सिंह पुत्र रामआधार सिंह नि0 प्रतापनगर, थाना प्रतापनगर, जनपद बक्सर बिहार बताया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।