ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया

पुलिस की जांच में प्रमुख की गाड़ी में मिला शराब,3 गिरफ्तार
20th April 2020


जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


देवरिया।जनपद में प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान सोमवार को थाना बनकटा क्षेत्रान्तर्गत प्रतापपुर चेकपोस्ट पर थानाध्यक्ष बनकटा मय हमराहियान मुस्तैद थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक फाच्र्यूनर वाहन सं0 यू0पी0-52-ए0आर0-9999 को रोककर वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में विभिन्न ब्रान्ड की कुल- 104 शीशी 180 एम0एल0 व 02 बोतल 750 एम0एल0 शराब बरामद की गयी।


तत्श्चात् मौके से विभिन्न ब्राण्डों की कुल अंगे्रजी शराब, (बाजारू कीमत लगभग 20 हजार रूपये) व वाहन (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये) कुल लगभग 25 लाख 20 हजार रूपये की बरामदगी करते हुए उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः मन्टू सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र स्व0 रामबहादुर सिंह नि0 बंजरिया थाना सलेमपुर, देवरिया, 02. विकास यादव पुत्र हरेन्द्र यादव नि0 मरहवां थाना खुखुन्दू, देवरिया, 03. सतेन्द्र सिंह पुत्र रामआधार सिंह नि0 प्रतापनगर, थाना प्रतापनगर, जनपद बक्सर बिहार बताया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image