#_भाजपा_जिला_इकाई_ने_सफाई_कर्मियों_का_किया_अभिनंदन
भाजपा गोरखपुर।
भाजपा संगठन शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला इकाई द्वारा सभी विधानसभाओं के सभी मंडलों में सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए पुष्प वर्षा कर सभी सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इसी क्रम में आज भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी द्वारा पाली मंडल में सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर पुष्प वर्षा करते हुए उन सभी सफाई कर्मियों का अभिनंदन वंदन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण की इस भयावह स्थिति में आप सभी सफाई कर्मियों का सेवा अमूल्य है भाजपा जिला इकाई आप सभी का अभिनंदन करता है वंदन करता है
_भाजपा_जिला_इकाई_ने_सफाई_कर्मियों_का_किया_अभिनंदन भाजपा गोरखपुर।