यज्ञानुष्ठानो से आसपास का वातावरण शुद्ध एवं समृद्ध शाली वातावरण का विकास होता है - वैभव चतुर्वेदी

जिला संवाददाता अर्जुन यादव की रिपोर्ट यज्ञानुष्ठानो से वातावरण होता है शुद्ध - वैभव चतुर्वेदी 


रामचरितमानस से मनुष्य को जीवन जीने की कला का ज्ञान होता है 



सन्त कबीर नगर - युवा समाजसेवी व सामाजिक कार्यक्रमो मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रभा ग्रुप डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी  विकास खण्ड खलीलाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोल्हूआ मे ग्रामीणो द्वारा आयोजित श्री राम महायज्ञ मे हिस्सा लेते हुए कथावाचक आचार्य व श्रोताओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि धार्मिक कार्य व अनुष्ठान मे किसी भी प्रकार की कमी नही आने पायेगी । 
बताते चले कि युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी सामाजिक कार्यो मे व धार्मिक अनुष्ठानो मे अपने आप को समर्पण करते हुए समर्पित हो जाते है चाहे वह गरीब मजबूर लाचार की व्यथा हो चाहे सार्वजनिक कोई जनहित कार्य हो । हर जगह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है । इसी हिस्सेदारी से जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे है लोगो का मानना हो गया है कि जिस तरह से वैभव चतुर्वेदी समाजसेवा कर रहे है उससे यह प्रतीत होता है कि समाज मे फैली तमाम प्रकार की विषमता दूर होगी । जिसका प्रमाण विगत दिनो मे देखने को मिला है मुस्लिम समुदाय की मस्जिद निर्माण मे आर्थिक सहयोग हो चाहे कड़ाके की ठंड मे मजलूम समाज से उपेक्षित लाचार बड़े बुजुर्ग मे कम्बल वितरण हो , या स्कूल के बच्चो मे गरम कपड़े एवं ब्लोअर वितरण हो चाहे सामूहिक विवाह मे वर - वधुओ को दहेज से विमुक्त सहयोग हो । उसी कड़ी मे नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ मे शामिल होते हुए वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि आप सब मेरे परिवार है और जब शिक्षा गरीब असहायो की मदद की बात आयेगी तो यह प्रभा ग्रुप सबसे आगे खड़ा नजर आयेगा । इस अवसर पर विकास सिंह , रितेश त्रिपाठी , गोलू सिंह उर्फ हनुमान सिंह , बादल खान , राजेश पाण्डेय , शिशु राय समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image