सतर्कता और स्वच्छता से दूर रहेगा कोरोना न रहे भयभीत- सीएमओ संतकबीरनगर

*सतर्कता और स्‍वच्‍छता से दूर रहेगा कोरोना, न रहें भयग्रस्‍त – सीएमओ संत कबीर नगर


-    चिकित्‍सकों ने स्‍वच्‍छता तथा सतर्कता के दिए निर्देश, विदेश से आने वालों की दें सूचना
-    सीएमओ ने किया जिला अस्‍पताल में बने हुए कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण


*संतकबीरनगर, 17 मार्च 2020*,


नेवल कोरोना वायरस को लेकर भय का वातावरण न बनाएं, न ही मास्‍क के पीछे भागें। कोरोना की निगरानी के लिए 13 टीमों का गठन कर दिया गया है। चारो तरफ सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। पूरी तरह से स्‍वच्‍छता बनाए रखें साथ ही विदेश से आने वाले व्‍यक्तियों के बारे में सूचना जरुर दें। कहीं से भी आएं तो अपने हाथों को साबुन से कम से कम 5 बार जरुर धोएं, बेवजह आंख, मुंह और नाक पर हाथों को न ले जाएं। आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।


सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने जिल अस्‍पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के उपरान्‍त यह बातें कहीं । उन्‍होने बताया कि कोरोना को लेकर बेवजह दुष्‍प्रचार न करें। विदेश से आने वालों की हर जगह जांच की जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों से बात करके उनके मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की सूची बनाए। स्थानीय स्तर पर लोगों में हाथ धोने के संदेश को फैलाया जाए । आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर यह संदेश आमजन में फैला रही हैं कि कोरोना से बचाव कैसे किया जाए । सर्विलेंस अधिकारी डॉ॰ ए के सिन्‍हा ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में दस बेड आरक्षित कर विशेष वार्ड बना दिया गया है। विदेश से लौटे जिले के नागरिकों की लगातार निगरानी की जा रही है। फिलहाल जिले में एक भी रोगी नही है।


एपीडेमियोंलाजिस्ट डॉ मुबारक अली ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण-विदेश से लौटने के बाद यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे तत्काल जांच करानी चाहिए। इस रोग के लिए हेल्पलाइन नंबर-18001805145 (टोल फ्री) है, साथ ही जिले के संक्रामक रोग नियन्‍त्रण कण्‍ट्रोल रुम के मोबाइल नं 9415173404 पर संपर्क करें।


 


*कोरोना से कैसे बचें?*


1.  हाथ को बार-बार साबुन और पानी से धोएं
2. सैनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें
3. एक बार इस्तेमाल टिशूज़ को दोबारा इस्तेमाल ना करें
4. खांसते और छींकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें
5. टिशू ना होने पर खांसते वक्त बाजू का इस्तेमाल करें
6. सामने की ओर मुंह करके ना छींके और ना हीं खांसे
7. बिना हाथ धोए अपनी आंख, नाक और मुंह को ना छुएं
8. जो बीमार हो उनके सम्पर्क से बचने की कोशिश करें
9. लोगों से दूरी बनाएं और हाथ मिलाने से बचें
10. बुखार और खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें


*इन 13 टीमों का हुआ है गठन*
सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि 13 टीमों का गठन किया गया है। इसमें चिकित्‍सकों की स्‍टेयरिंग कमेटी, काल सेण्‍टर मैनेजमेण्‍ट के लिए 4 लोगों की कमेटी, एचआर मैनेजमेण्‍ट के लिए 3 चिकित्‍सक, दो सर्विलांस टीमों में कुल 8 चिकित्‍सक, ट्रेनिंग और डाक्‍यूमेण्‍टेशन टीम में 5 चिकित्‍सक, इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मैनेजमेण्‍ट ( आइसोलेशन वार्ड एण्‍ड फेसिलिटीज) में 4 चिकित्‍सक, मैटेरियल मैनेजमेण्‍ट टीम में 4 चिकित्‍सक, मीडिया मैनेजमेण्‍ट टीम में 3 चिकित्‍सक, प्राइवेट हास्पिटल के सर्विलांस के लिए बनी कमेटी में 6 चिकित्‍सक, ट्रांसपोर्टेशन और कोआर्डिनेशन टीम में 5 चिकित्‍सक, अर्न्‍तविभागीय समन्‍वय समिति में 4 चिकित्‍सक के साथ ही मनोवैज्ञानिक सपोर्ट के लिए 3 मनोवै‍ज्ञानिक रखे गए हैं। इस प्रकार 13 टीमों में कुल 51 चिकित्‍सक व स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी शामिल हैं।


*मलेशिया से आए युवक की हुई जांच*
जिले में मलेशिया से आए एक युवक की रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा तथा एपीडेमियोलाजिस्‍ट मुबारक अली ने जाकर जांच की। जांच के दौरान उसमें कोरोनो के लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन उक्‍त युवक को 28 दिन की निगरानी में रखा जाएगा। टीमें जाकर वहां पर निगाह बनाए रखेंगी।


*चित्र परिचय – कोरोना को लेकर जिला अस्‍पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करते हुए सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह व उपस्थित अन्‍य अधिकारीगण*
 चित्र परिचय
*मलेशिया से आए युवक की जांच करते हुए रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी व अन्‍य*


Popular posts
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद वासियों से कोविड-19/कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के साथ-साथ सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की अपील की है । जनपद में जिलाधिकारी के रुप में कार्यभार संभालने के बाद जनहित कार्यों के प्रति "संवेदनशील जिलाधिकारी" की पहचान पाने वाली दिव्या मित्तल ने जनपद वासियों से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सही ढंग से मुंह एवं नाक पर मास्क लगाने के बाद ही घर से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग यानी 2 मीटर की न्यूनतम दूरी बनाते हुए एक दूसरे से मिलने/बातचीत करने, समय-समय पर साबुन से हाथों को धोने तथा आवश्यकतानुसार सेनीटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है । जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षात्मक उपायों को व्यवहार में लाने के प्रति जागरूकता एवं उसका सही उपयोग करना ही कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका है ।
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
*विश्व हृदय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन* बी.आर.सी बघौली संत कबीर नगर। पूरे विश्व में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बी.आर.सी बघौली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत एन.सी.डी के कर्मचारियों द्वारा हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डॉ मोहन झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ कुमार सिद्धार्थ परामर्शदाता एवं डॉक्टर तवांगी मणि साइकोलॉजिस्ट द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में हरिओम सिंह स्टाफ नर्स , सतीश चंद नर्स, द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमरेंद्र कुमार साइकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट एवं कंबाइंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एन.जी.ओ द्वारा मास्क वितरण का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Image
सुन्दर छवि की परिचायक होती है शिकायते सन्त कबीर नगर - चूंकि शिकायत एक सुन्दर छवि वाली प्रक्रिया है जिसके कईं रूप हो सकते है बतौर उदाहरण अगर किसी झगड़े टंटे की शिकायत है तो इसकी मूल वजह को देखते हुए निस्तारित किया जाता है यहां न्याय की प्राथमिकता होती है वही अगर शिकायत विकास कार्यो मे अनियमितता को लेकर होती है तो यहां उस दायित्व की प्राथमिकता होती है जो जनहित मे होता है । लेकिन जैसे इसकी महत्ता को परिवर्तन की जरूरत आन पड़ी है लोकतांत्रिक रूप से मिले संवैधानिक अधिकार का दुरूपयोग करते हुए कुछ अनियमितता की शिकायत कर्ताओ द्वारा इसके मायने बदले जा रहे है । मसलन ग्राम पंचायतो मे हुए विकास कार्यो को लेकर सरकारी धन का बंदरबाट की हो रही शिकायतो पर जहां ऐसे इमानदार अधिकारी के जांच रिपोर्ट को शिकायत कर्ता गलत रिपोर्ट लगाने का इल्जाम लगा रहे है जिनकी कर्त्तव्य परायणता एक पहचान है जिससे एक तरफ लोग जहां जांच से डरते है तो वही दूसरी तरफ सबक लेते है । वही दूसरी तरफ शिकायत कर्ता स्थलीय जांच रिपोर्ट की आख्या को छुपा कर तथाकथित मीडिया से मिलकर सालो बाद कार्यवाई न होने का हवाला देते हुए हजार नही लाख नही करोड़ो सरकारी धन बंदरबाट की खबर चलवायी जा रही है । बतौर उदाहरण विकास खण्ड सांथा के मुड़िला कला मे विगत दिनो से तथाकथित पत्रकारो द्वारा अपनी नीयत से समझौता कर दायित्व का हनन किया जा रहा है । वही विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत बन्नी के शिकायत कर्ता द्वारा ईमानदारी से की गयी जांच अधिकारी की क्रमशः डी पी आर ओ , विकास भवन जेई सुशील मिश्रा , ए डी ओ पंचायत शशि भूषण पाण्डेय सेमरियावा , अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड लालचन्द सहायक अभियंता ड्रेनेज खण्ड सतीश चन्द , बी डी ओ आर के चतुर्वेदी सेमरियावा , पी डी प्रमोद यादव व छठवी जांच डी डी ओ राजित राम मिश्रा के जांच पर असंतुष्ट का मोहर मारकर किसी सक्षम एजेन्सी अथवा एस आई टी जांच करवाने बाबत समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से जांच कराने का गुहार लगाया है । ऐसे मे यह देखना जरूरी हो गया है कि शिकायत की मूल वजह अनियमितता है या कुछ और ? चूंकि विकास कार्य मे की गयी अनियमितता की शिकायत जनहित से जुड़ी हुई चीज है ऐसे मे अगर शिकायत कर्ता बतौर अवसर लाभ उठाना चाहता है तो यह किसी भी रूप मे बेहतर नही हो सकता । लिहाजा उठे सवाल का जबाब वक्त दे या न दे पर वर्तमान को जरूर देना चाहिए । जिसके लिए शिकायत कर्ताओ के बैकग्राउंड को देखना बेहद जरूरी है । बतौर निसबत मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत बन्नी के शिकायत कर्ता अदील के बैकग्राउंड की बात की जाय तो अदील तीन बार पंचायती चुनाव हार चुका है और अब चौथी बार की तैयारी कर रहा है सूत्रो की माने तो इससे पहले हुए 2015 / 16 के पंचायती चुनाव मे चुनाव जीतने के निसबत मे अदील बीस से बाइस लाख रुपया खर्च किया था । पर चुनाव नही जीता , जीत के करीब होते हुए अठारह वोट से हार गया । वही ग्राम प्रधान जुनैद अहमद की माने तो फोर वीलर गाड़ी का डिमांड है । शिकायत कर्ताओ की हद तब हो गयी जब विकास खण्ड सांथा की ग्राम पंचायत मुड़िला कला मे एक वर्ष पूर्व की गयी अनियमितता की डी पी आर ओ आलोक कुमार प्रियदर्शी द्वारा निस्तारित शिकायत को शिकायत कर्ता निसार अहमद बिना कोई चुनौती दिये तथाकथित मीडिया कर्मी के साथ साठगांठ करके प्रधान के छवि को धूमिल करने का काम करने लगा । इनकी अगर बैकग्राउंड देखी जाय तो इनकी भी शिकायत जनहित को लेकर नही बल्कि प्रधान से जीहुजूरी इन्कम से रहा है सूत्रो के मुताबिक इनका दूसरा पहलू गांजा , चरस , अफीम स्मगलरिंग करने से रहा है जिसका पूरा रिकार्ड पूर्व थाना बखिरा मे है । ग्राम प्रधान मेवालाल विश्वकर्मा की माने तो निज लाभ को देखते हुए अपना सिक्का चलाने से रहा है जो बीते बीस सालो तक चला है । जिनमे ये खुद प्रधान होते हुए भतीजे को प्रधान बनाया । उसके बाद जब वक्त ने करवट बदल लिया तो जनहित की शिकायत को हथियार बना कर वर्तमान ब्लाक प्रमुख सांथा व अध्यापक वीरेन्द्र कन्नौजिया के दस साल के प्रधानी काल मे अपना सिक्का चलाया । ग्राम प्रधान का यह भी कहना है कि निसार अहमद और वीरेंद्र कन्नौजिया दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है । बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए जहां इनके द्वारा दो सत्र ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व किया गया वही अब क्षेत्र पंचायत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है ।
Image
*उमरिया प्रधानाचार्य तीन दिनों में प्रस्तुत करें शैक्षिक अहर्ता प्रमाण पत्र: डीआईओएस* -जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र से मचा हड़कम्प, जबाब देना हुआ मुश्किल ◼️◼️◼️ धनघटा(सन्तकबीरनगर) वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ व्यक्ति को पदभार दिए जाने को लेकर उमरिया बाजार इंटर कालेज ,उमरिया बाजार में प्रधानाचार्य पद का मामला गहराता जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर प्रधानाध्यापक की अहर्ता से सम्बंधित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का फरमान जारी किया है, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया है। बतातें चले कि विद्यालय में उमरिया बाजार इंटर कालेज में 31 मार्च 2020 को प्रधानाचार्य जय चन्द्र यादव के सेवानिवृत्त से रिक्त पद पर नियमानुसार विद्यालय के वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक लाल चन्द्र यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु प्रबन्धक ने तथ्य गोपन व मनमानी करके कनिष्ठ शिक्षक राधेश्याम यादव को पदभार दे दिया, जिसको मान्यता देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिया। मामले की शिकायत छपरा निवासी सतेंद्र कुमार यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से किया था। शिकायती पत्र में साक्ष्य के साथ अवगत कराया गया है कि प्रधानाचार्य स्नातक प्रथम वर्ष व बॉम्बे आर्ट का प्रशिक्षण संस्थागत छात्र के रूप में एक ही शैक्षिक सत्र वर्ष 1983 में हासिल किया है, जो विभागीय नियमों के विपरीत है। वे इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट के अनुसार प्रधानाचार्य पद की निर्धारित अहर्ता भी पूरी नही करते हैं, अर्थात बीएड प्रशिक्षित भी नही है। वे प्रबन्धक द्वारा जारी विद्यालय की जेष्ठता सूची, जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी प्रमाणिक माना है, के अनुसार भी वरिष्ठ नही है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व उमरिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव, जय चन्द्र यादव ने भी कहा है कि प्रधानाचार्य का पद वरिष्ठ व योग्य शिक्षक को दिया जाना चाहिए, जिला विद्यालय निरीक्षक का निर्णय स्वागत योग्य हैं। *किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे: संजय द्विवेदी* ◾◾◾ सन्तकबीरनगर। प्रकरण के वावत पूछने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि नियमानुसार वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाना चाहिए था, किन्तु ऐसा किया नही गया। हम जनपद में किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नही होने देंगे। प्रधानाचार्य का पदभार उसी को मिलेगा, जिसका हक होगा।
Image