पुलिस कप्तान संत कबीर नगर बृजेश सिंह#लाकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने पर होगा FIR

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर के सख्त निर्देशन में हुआ एफ आई आर। लाकडाऊन  को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए व्यक्तियों के खिलाफ थाना धनघटा में हुआ मुकदमा दर्ज। सरकार ने सख्त आदेश दिया है जो भी व्यक्ति बाहर से आया है वह अभी 14 दिनों के लिए कोरटाइन सेंटर में रहना होगा। जो सरकार की एक व्यवस्था है आपको ग्राम समाज के बाहर रहना होगा । यदि नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके विरुद्ध  सख्त कार्रवाई होगी। उसी शासनादेश को पालन करते हुए आज संत कबीर नगर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिससे कि ग्राम समाज में कोरोनावायरस का प्रकोप ना फैल पाए।
 थाना क्षेत्र धनघटा के अंतर्गत आने वाले निम्न गांव में बाहर से आए हुए निम्न व्यक्तियों द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम व इसके फैलने से बचने में भारत सरकार के द्वारा जारी आदेशों और निर्देशों की अवहेलना कर रहे है  जिससे अपने गांव समाज मे मानव जीवन और स्वास्थ्य को संकट में डाल रहे है । उन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध निम्नलिखित मुकदमा थाना धनघटा पर पंजीकृत किया गया है । जिसका विवरण निम्न है-
1. राम संवारे पुत्र श्री प्रहलाद चौधरी ग्राम कटया थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के द्वारा दिए गए लिखित तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 178/2020 अभियुक्त गण 1.अवधेश पुत्र राम दरस 2.महेश पुत्र राम दरस  3. गणेश पुत्र राम चेत निवासीगण ग्राम तकिया थाना धनघटा  धारा 188/271/504/506 ipc के अंतर्गत पंजीकृत किया गया । 


 


2. छट्ठू पुत्र मुस्तपा ग्राम औराडाड़ के लिखित तहरीर पर बनाम अभियुक्त अनिल पुत्र रामशब्द ग्राम औराडाड़ के विरुद्ध अंतर्गत धारा 188/271 ipc का अपराध पंजीकृत किया गया । 


3. महेंद्र ग्राम प्रधान नटवावर थाना धनघटा के लिखित तहरीर के आधार पर निम्न मुकदमा पंजीकृत किया गया  - 
a. अपराध संख्या 181/2020 धारा 188/271 ipc बनाम लोकनाथ पुत्र  विशुन ग्राम  नटवावर थाना धनघटा
b. अपराध संख्या 182/2020 धारा 188/271 ipc बनाम महेन्द्र यादव पुत्र  रामधनी यादव ग्राम  नटवावर थाना धनघटा
c. अपराध संख्या 183/2020 धारा 188/271 ipc बनाम दीपनरायन पुत्र  रामसवारे ग्राम  नटवावर थाना धनघटा
d. अपराध संख्या 184/2020 धारा 188/271 ipc बनाम रामसकल पुत्र  फागु ग्राम  नटवावर थाना धनघटााl


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image