ब्यूरो चीफ एन त्रिपाठी की रिपोर्ट # देवरिया पुलिस की अपील, पशुओं को भी दें अपने भोजन के अंश का कुछ भाग
देवरिया। आज लाॅक डाउन के क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा देवरिया नगर क्षेत्र में भ्रमण कर घुम रहे पशुओं को रोटी खिलाया गया तथा जनपदीय पुलिस को भी निर्देशित किया गया कि समस्त पुलिस कर्मी को कोई पशु घुमता हुआ मिलता है तो उन्हें कुछ खाने के लिये अवश्य दें। इसके अतिरिक्त देवरिया वासियों से भी अपील की जाती है कि उनके घरों के आस-पास यदि कोई पशु घुमता हुआ पाया जाता है तो अपने भोजन के अंश का कुछ भाग दान करते हुए उन्हें पानी भी पिलाएं, जिससे उक्त पशुओं को भी कोई परेशानी ना हो।