पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा खुखुंदू थाने का किया गया वार्षिक निरीक्षण

संवाददाता बरहज अजीतमल की रिपोर्ट


पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना खुखुन्दू का वार्षिक निरीक्षण किया 


    देवरिया। पुलिस अधीक्षक  डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, अंगुष्ठ छाप रजिस्टर, एक्टीव लिस्ट ,राजनैतिक सूचना रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर, हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। 
     थानों पर नियुक्त समस्त विवेचक-गण को विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया कि कोरोना वायरस के संबन्ध में अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें एवं उनके खिलाफ कार्यवाही करें तथा शांति एंव कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाये।
     थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष खुखुन्दू को निर्देशित किया गया तथा थाने के अधिकारी/कर्मचारीयांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
थाने पर शस्त्रों एवं दंगा नियन्त्रण उपकरणों के रख-रखाव एवं उनकी साफ-सफाई हेतु थानाध्यक्ष खुखुन्दू को उचित दिशा निर्देश दिये गये। 
     थाने पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को थाना स्तर पर संपादित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य के बारे में बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने एवं कार्यालय, भोजनालय, आरक्षी बैरक तथा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए अभिलेखों के रख-रखाव तथा साफ सफाई हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया।  
     थानाध्यक्ष खुखुन्दू को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिवस थाने पर उपस्थित रह कर जनता की समस्याओं को सूने एवं किसी कारणवश वह थाने पर नहीं होते हैं तो दिवसाधिकारी थाने पर उपस्थित रह कर थाना स्तर पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत नोट करें तथा उनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। करोना वायरस से बचाव हेतु थाने पर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को साफ-सफाई संबन्धित उचित दिशा निर्देश दिया गया
न्यू


देवरिया। खुखुन्दू के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में यह परिलक्षित होने पर कि हेड मोहर्रिर अशोक कुमार मिश्र, हेड मोहर्रिर अशोक कुमार तिवारी, उ0नि0 झकरी प्रसाद के पास वितरित कार्य में इनके द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती गयी है। जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा इन्हें निलम्बित कर दिया गया।
न्यूूू


 


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image