प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार तिवारी का सराहनीय सामाजिक सरोकार

इंटरसिटी चलाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने दिया पत्रक 
भाटपार रानी,देवरिया।  छपरा से गोरखपुर के बीच 3 माह से बंद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चलाने को लेकर मंगलवार को नेशनल प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल कुमार तिवारी ने रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी भाटपाररानी सौरभ सिंह को सौंपा ।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि विगत 16 दिसंबर 2019 से गोरखपुर से छपरा के बीच चलने वाली 15105 अप तथा 15106 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया गया है।पहले एक फरवरी 2020 से पुनः चलने की सूचना रेल प्रशासन द्वारा दी गई। परंतु नहीं चली । फिर सूचना आई कि 1 मार्च 2020 से चलेगी लेकिन नहीं चली । इस ट्रेन के बंद होने से एक तरफ जहां क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ  आक्रोश व्याप्त है ।जनता के साथ यह घोर अन्याय है ।उन्होंने जनहित में इस ट्रेन को अविलंब रेल प्रशासन से चलाने की मांग की है।यहा मुख्य रूप से डा मोतीलाल यादव,शोएब अहमद,पुनित कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image