देवरिया। आबकारी इंस्पेक्टर बरहज के संरक्षण में चल रहा है अवैध कालाबाजारी
विशेष संवाददाता पी.के. सिंह# बन्दी के दौरान अबैध शराब बेचने वालों की चाँदी हो रही है देवरिया में। रुकने का नाम नहीं ले रहा है अवैध कारोबारियों का अवैध व्यापार।

 

 

 देवरिया। आबकारी इंस्पेक्टर बरहज के संरक्षण में चल रहा है अवैध कालाबाजारी ।जहां एक तरफ पूरे देश में लाकडाउन का पालन किया जा रहा है।वहीं पर बरहज के आबकारी इंस्पेक्टर अपनी जेब भरने में लगे हैं । बरहज क्षेत्र के देवार ग्राम सभा में अवैध दारू बेची जा रही है  । कोरोना को लेकर लॉक डाउन के बाद अबैध शराब बेचने वाले चाँदी काट रहे है और प्रशासन मौन होकर तमाशा देख रहा है । मिली जानकारी के अनुसार तहसील के सरसिय देवार गांव।     आदि जगहों पर लाइसेंसी शराब की दुकाने पूर्ण रुप से बन्द कर दिया गया है । वहीं अबैध शराब कारोबारी मनमाने मूल्य पर शराब बेच रहे है । देशी शराब का पौवा 45 के जगह पर 80 से 100 रुपये मे बेचा जा रहा है । इन अबैध शराब कारोबारियों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है । यही नहीं कुछ ईट भट्टो व गाँवों मे भी यह कारोबार तेज हो गया है । जिससे इन कारोबारियों का मनोबल बढ रहा है । कच्ची दारू की दुकानों का नाम सरसिया देवार कटाई लावा पैना मोना तेलिया कला तेलिया शुक्ला बरौली सिसई गुलाब राय बेलदारl

Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image