विशेष संवाददाता पी.के. सिंह# बन्दी के दौरान अबैध शराब बेचने वालों की चाँदी हो रही है देवरिया में। रुकने का नाम नहीं ले रहा है अवैध कारोबारियों का अवैध व्यापार।
देवरिया। आबकारी इंस्पेक्टर बरहज के संरक्षण में चल रहा है अवैध कालाबाजारी ।जहां एक तरफ पूरे देश में लाकडाउन का पालन किया जा रहा है।वहीं पर बरहज के आबकारी इंस्पेक्टर अपनी जेब भरने में लगे हैं । बरहज क्षेत्र के देवार ग्राम सभा में अवैध दारू बेची जा रही है । कोरोना को लेकर लॉक डाउन के बाद अबैध शराब बेचने वाले चाँदी काट रहे है और प्रशासन मौन होकर तमाशा देख रहा है । मिली जानकारी के अनुसार तहसील के सरसिय देवार गांव। आदि जगहों पर लाइसेंसी शराब की दुकाने पूर्ण रुप से बन्द कर दिया गया है । वहीं अबैध शराब कारोबारी मनमाने मूल्य पर शराब बेच रहे है । देशी शराब का पौवा 45 के जगह पर 80 से 100 रुपये मे बेचा जा रहा है । इन अबैध शराब कारोबारियों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है । यही नहीं कुछ ईट भट्टो व गाँवों मे भी यह कारोबार तेज हो गया है । जिससे इन कारोबारियों का मनोबल बढ रहा है । कच्ची दारू की दुकानों का नाम सरसिया देवार कटाई लावा पैना मोना तेलिया कला तेलिया शुक्ला बरौली सिसई गुलाब राय बेलदारl