भारत में रेलवे का पहला ट्रैक मैन गेस्ट हाउस शिमलुगुड़ी जं० तिनसुकिया डिवीजन , पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

शिमलुगुड़ी जं० , तिनसुकिया डिवीजन , पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे , में स्टेशन के ठीक सामने ही .... रेल कर्मचारियों में सबसे नीरीह और छोटा कर्मचारी ट्रैकमैन संवर्ग ... जिसे भारतीय रेल की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है ... उसके लिए एक छोटा साफ सुथरा सुन्दर विश्राम गृह शौचालय युक्त नजर आया ... वो भी स्टेशन अधीक्षक सिमलुगुड़ी कार्यालय के ठीक सामने ... 
            शायद कोई सिरफिरा मानवतावादी रेलवे अधिकारी ... जिसके दिलों में 24 घंटे तत्पर रहने वाले ट्रैकमैन संवर्ग के श्रम पर गर्व रहा होगा ... वो उनकी अहमियत समझ कर उनके कार्योपरांत विश्राम हेतु इस विश्रामालय का निर्माण कराया होगा ... उसे मेरा नमन् है ...
            भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर स्टेशन के सामने अथवा समीप ही इस प्रकार का एक रेस्ट रूम होना नितांत ही आवश्यक है ... इससे इस संवर्ग को समयानुसार निश्चित स्थान पर विश्राम मिल सके ... इससे उनके मनोभावों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ... तत्परता के साथ कार्यक्षमता मे वृद्धि होगी ... सभी विभागों में सबसे उपेक्षित इस संवर्ग की एक सम्मान युक्त स्थान भी मिलेगा ...
             इंजीनियरिंग विभाग के अधीन आने वाले इस संवर्ग की विभागीय पर्यवेक्षकों और अधिकारियों द्वारा ही  उपेक्षित किया जाता रहा है ... शिक्षित नवयुवकों के नियुक्तियों के उपरांत बहुत सुधार आया है ... मशीनीकरण के युग में भी इस संवर्ग की अहमियत कम नहीं हुई है ... श्रमयुक्त कार्य कराने में पर्यवेक्षकों को भी अनुभवों से कार्यकुशलता से ज्यादा जबरजस्ती अच्छा लगता है ... कुछ अधिकारी वर्ग इनकी अहमियत समझते हैं ... जो हमेशा सहयोगी होकर कार्य क्षमताओं में वृद्धि कर लेते हैं ...
            रेलवे अधिकारी विश्रामालय सभी स्टेशनों पर निर्मित हैं जो अंग्रेजी हूकूमत की तरह विलासिता केन्द्र दिखते हैं ... इन्हे तत्काल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि और आय में वृद्धि के लिए होम स्टे के रूप में प्रयोग किया जाना चाहिए ... अधिकारियों के विश्राम के लिए विश्रामालय में बुकिंग के अनुसार ही आवंटन समय के अनुसार करना चाहिए ... क्योंकि अधिकतर अधिकारी विश्रामालय विलासिता केंद्र ही हैं और खाली ही रहते हैं ...


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image