जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट सत्यम मिश्रा का गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम।
ग्राम व पोस्ट: परासिया मिश्र थाना खुखुंदू जनपद देवरिया के मूल निवासी श्री दुर्गेश कुमार मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा ने अपने हुनर से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इनके पिताजी बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरथ हैं। सत्यम मिश्रा बचपन से अपने स्कूल व कॉलेज के कार्यक्रमों में गाना गाया करते थे। हाल ही में 24 जनवरी 2020 को मुंबई के एक होटल में प्रीतम दा की एक वेब सीरीज द फॉरगॉटेन आर्मी के तीन गानों को 1046 गायकों ने एक साथ गाना गाया था। इसे गिनीज बुक में स्थान दिया गया। इसके मुख्य गायको में सत्यम मिश्रा भी शामिल थे। सत्यम मिश्रा का कहना है कि अगर भविष्य में मौका मिला तो वह अपने जिला देवरिया के लिए संगीत में कुछ करने की इच्छा रखते हैं।