कच्ची दारू के अवैध व्यापारी भट्ठा मालिक के आगे आबकारी इंस्पेक्टर नतमस्तक @ सहजनवा गोरखपुर

 कच्ची दारू के अवैध व्यापारी भट्ठा मालिक के आगे आबकारी इंस्पेक्टर नतमस्तक।
जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील में अवैध कच्ची दारू के निर्माण जोरों पर है। भट्ठा मालिकों के आगे आबकारी इंस्पेक्टर नतमस्तक होकर अपनी नौकरी करते हैं। उसके बदले में अपनी मोटी जेब गर्म करते हैं। सहजनवा तहसील के कई भक्तों पर अवैध दारू बनाई जाती है। पाली ब्लॉक में भट्ठा मालिक के आगे आबकारी अधिकारियों की एवं सहजनवा पुलिस की मिलीभगत से निरंतर कच्ची दारू का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। आबकारी अधिकारी अपने ऑफिसों में बैठकर मौज फरमा रहे हैं। सूचना देने के लिए अधिकारियों को एक फोन किया जाए तो फोन भी नहीं उठाते। और यह फोन भी उठ गया तो बहाने बनाते हैं मैं गया था भट्टे  पर उसको बंद करा दिया था अब वह दोबारा चालू कर लिया होगा फिर बंद करा दूंगा। गोरखपुर जनपद उत्तर प्रदेश के यह जस्सी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है। मुख्यमंत्री दिन रात एक कर पूरे प्रदेश में अवैध दारू की रोकथाम के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं। वही गोरखपुर जनपद के आबकारी अधिकारियों के साथ पर पूरे जनपद में अवैध कारोबार चल रहा है। अपने ही जनपद के अधिकारी मुख्यमंत्री जी को बदनाम करने में लगे है। कब सुधरेंगे यह अधिकारी। आबकारी अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से समाज में ऐसे गलत काम हो रहे हैं। आए दिन कच्ची दारू से लोगों की जान चली जाती। क्योंकि कच्ची दारू मैं नशीली दवाइयों का प्रयोग करके बनाया जाता है। आबकारी विभाग पुलिस विभाग के ऊपर आरोप लगाते हैं। पुलिस विभाग आबकारी विभाग के ऊपर आरोप लगाते यही जुमला इन अधिकारियों का चलता रहता है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना। और अपनी जेब भरते रहते हैं। भक्तों पर जो ईद को बेचने के लिए मुनीम होते हैं उनका कहना है हर हफ्ते सजनवा थाने पर ₹10000 भेजा जाता है। और गोरखपुर आबकारी इंस्पेक्टर अरविंद सिंह को भी ₹10000 भेजा जाता है। ऐसे भर्ती है इन अधिकारियों की जेब। इन अधिकारियों से बात करने पर लगता है कितने बड़े सत्यवादी हरिश्चंद्र है। लेकिन इन अधिकारियों का असली चेहरा भट्टे के मुनीम और आसपास की जनता बताती है। आबकारी अधिकारियों की रूटीन चेकिंग में बंद लिफाफे में पैसे दिए जाते हैं। साथ में हमराहीयों को भी मिठाइयों के डिब्बे देकर विदा किया जाता है। यही उनका रूटीन चेकिंग अभियान है। कब तक यह बुराइयां समाज में चलती रहेगी। अधिकारी अपना जेब गर्म करते रहेंगे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image