कच्ची दारू के अवैध व्यापारी भट्ठा मालिक के आगे आबकारी इंस्पेक्टर नतमस्तक @ सहजनवा गोरखपुर

 कच्ची दारू के अवैध व्यापारी भट्ठा मालिक के आगे आबकारी इंस्पेक्टर नतमस्तक।
जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील में अवैध कच्ची दारू के निर्माण जोरों पर है। भट्ठा मालिकों के आगे आबकारी इंस्पेक्टर नतमस्तक होकर अपनी नौकरी करते हैं। उसके बदले में अपनी मोटी जेब गर्म करते हैं। सहजनवा तहसील के कई भक्तों पर अवैध दारू बनाई जाती है। पाली ब्लॉक में भट्ठा मालिक के आगे आबकारी अधिकारियों की एवं सहजनवा पुलिस की मिलीभगत से निरंतर कच्ची दारू का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। आबकारी अधिकारी अपने ऑफिसों में बैठकर मौज फरमा रहे हैं। सूचना देने के लिए अधिकारियों को एक फोन किया जाए तो फोन भी नहीं उठाते। और यह फोन भी उठ गया तो बहाने बनाते हैं मैं गया था भट्टे  पर उसको बंद करा दिया था अब वह दोबारा चालू कर लिया होगा फिर बंद करा दूंगा। गोरखपुर जनपद उत्तर प्रदेश के यह जस्सी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है। मुख्यमंत्री दिन रात एक कर पूरे प्रदेश में अवैध दारू की रोकथाम के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं। वही गोरखपुर जनपद के आबकारी अधिकारियों के साथ पर पूरे जनपद में अवैध कारोबार चल रहा है। अपने ही जनपद के अधिकारी मुख्यमंत्री जी को बदनाम करने में लगे है। कब सुधरेंगे यह अधिकारी। आबकारी अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से समाज में ऐसे गलत काम हो रहे हैं। आए दिन कच्ची दारू से लोगों की जान चली जाती। क्योंकि कच्ची दारू मैं नशीली दवाइयों का प्रयोग करके बनाया जाता है। आबकारी विभाग पुलिस विभाग के ऊपर आरोप लगाते हैं। पुलिस विभाग आबकारी विभाग के ऊपर आरोप लगाते यही जुमला इन अधिकारियों का चलता रहता है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना। और अपनी जेब भरते रहते हैं। भक्तों पर जो ईद को बेचने के लिए मुनीम होते हैं उनका कहना है हर हफ्ते सजनवा थाने पर ₹10000 भेजा जाता है। और गोरखपुर आबकारी इंस्पेक्टर अरविंद सिंह को भी ₹10000 भेजा जाता है। ऐसे भर्ती है इन अधिकारियों की जेब। इन अधिकारियों से बात करने पर लगता है कितने बड़े सत्यवादी हरिश्चंद्र है। लेकिन इन अधिकारियों का असली चेहरा भट्टे के मुनीम और आसपास की जनता बताती है। आबकारी अधिकारियों की रूटीन चेकिंग में बंद लिफाफे में पैसे दिए जाते हैं। साथ में हमराहीयों को भी मिठाइयों के डिब्बे देकर विदा किया जाता है। यही उनका रूटीन चेकिंग अभियान है। कब तक यह बुराइयां समाज में चलती रहेगी। अधिकारी अपना जेब गर्म करते रहेंगे।


Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image