इंटरव्यू टिप्स यूपीएससी

#यूपीएससी_परीक्षा


*✍✍ ️#इंटरव्यू_टिप्स ....👇*


पैनल का सबसे पहला प्रश्न होगा आपसे कि अपने बारे में कुछ बताएं ...तो वहां पर आपको 2  या 3 लाइन में अपना महत्वपूर्ण ब्यौरा देना होगा !   जैसे अपना नाम , कहाँ के रहने वाले हैं और अपनी शिक्षा और अगर कोई जॉब है तो उसे अंत में !  इस प्रश्न को जरूर तैयार कर लें !


इसके बाद अपने नाम , जन्म स्थान , जन्म तारीख से जुडी महत्वपूर्ण चीजें तैयार कर लीजिये ...जैसे आपके नाम का अर्थ क्या है ? , आपके जन्मदिन पर किसी अन्य विशेष व्यक्ति का जन्म या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना ,  आपके जन्म स्थान से सम्बंधित कोई इतिहास आदि ! कभी कभी गृह जनपद से भी जुड़े प्रश्न पूछ लेते हैं इसलिए अपने गृह जनपद के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर लीजिये ...वह किन चीजों में विशिष्ट है और किन चीजों में कमजोर !


अगला प्रश्न हो सकता है कि आप अधिकारी क्यों बनना चाहते हैं या आप इस सेवा में क्यों आना चाहते हैं ? ...इसका उत्तर भी आप आराम से 2  लाइन में सटीक तैयार कर लीजिये !इस प्रश्न के उत्तर में बहुत लोग चिंतित रहते हैं कि सबसे अच्छा उत्तर क्या रहेगा तो मैं आपको आस्वस्त कर दूँ कि इस प्रश्न के एक से अधिक सही उत्तर हो सकते हैं इसलिए आराम से सोच समझकर तैयार कीजिये !


अब बारी आती है आपके विषयों कि और वैकल्पिक की ! इससे जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जायेंगे जैसे आपको सबसे ज्यादा कौन सी  विषय पढ़ने में रूचि है और क्यों ? , वैकल्पिक का चुनाव क्यों किया ? आपके विषयों के अध्ययन के व्यवहारिक क्या उपयोग हो सकते हैं आपकी सेवा में आदि ! 


इसके बाद आपसे विषयों से सम्बंधित कुछ शैक्षिक प्रश्न किये जायेंगे ! उसके लिए आप पिछले 8  माह की बड़ी घटनाओं को देख जाइये ! बड़ी योजनाएं , बड़े शुभारम्भ , महत्वपूर्ण घटनाएं आदि !  ज्यादा गहराई में इसलिए नहीं जाएगा क्योंकि एक सीमित समय होता है ! 
इसके बाद वैकल्पिक विषय को लेकर कुछ प्रश्न अवश्य होंगे !


इंटरव्यू तक आप लगातार एक राष्ट्रीय स्तर का न्यूज़ पेपर जरूर पढ़ते जाइये ! 
तनाव मत लीजिये , पुरे इंटरव्यू के दौरान सकारात्मक रहें !
हमेशा राजनीति और धर्म , जाती के प्रति निष्पक्ष रहें ...किसी विशेष तरफ कोई झुकाव ना रहे !


इंटरव्यू में किसी आलोचना या कटाक्ष के दौरान किसी भी जीवित व्यक्ति का नाम लेने से बचें , खासकर राजनीति से जुड़े लोगों का!


किसी प्रश्न का उत्तर ना बनें तो साफ स्वीकार कर लीजिये की नहीं आता लेकिन भटकाव और प्रश्न के परे उत्तर ना दें ! 
पूरे इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास बहुत जरुरी है , झिझक और शर्माना बिलकुल नहीं होना चाहिए !


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
रेंजर के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की कटान।
Image
कोरोना अलर्ट # घरों में रहे कोरोना वायरस से बचे रहेंगे
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image