एक दिवसीय सर्वांगीण विकास कार्यक्रम का आयोजन देवरिया

एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कराया गया


देवरिया।जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम भीमपुर में ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन उसर पड़ा था आज उक्त जमीन पर बच्चों के खेलकूद का मैदान बनाया गया। जिससे ग्रामीणों एवं क्षेत्र के नवयुवकों में खुशी की लहर दिखाई दिया। उक्त जमीन पर पौध रोपण एवं सुंदरीकरण का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर जनपद के कृषि सुरक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा द्वारा पार्क का उद्धघाटन किया गया। तथा इस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को ट्राफी मैडल और साल देकर समान्नित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव व अजय तिवारी द्वारा किया गया। जिसमे समस्त ग्रामीण वासियो का विशेष योगदान रहा तथा उक्त जमीन पर जॉगिग ट्रेक का निर्माण कराया गया। जिसमे खेलकूद जैसे दौर प्रतियोगिता एवं बेडमिण्टल का कार्यक्रम भी कराया गया। इस आयोजन में ग्राम की क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बृक्षारोपण भी गया।
क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया की गॉव के समस्त लोग अब जगरूप होते जा रहे बच्चे विकास के दौर मै आगे जा रहे है साथ मै यहाँ पर्यावरण को लेकर खास इंतजाम किया गया। जिसमे भीमपुर गौरा मुरडीह भटुरिगवा के लोगो ने इस खेलखुद की प्रतियोगिता मै हिस्सा लिया और उनको बच्चों को चयनित करके उन्हें ग्राम के विशिष्ट लोगो द्वारा समान्नित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पंकज बीज कंपनी के तत्वाधान मै कराया गया। जिसमे कंपनी के एरिया मैनेजर नीरम सिंह पंकज बीज कंपनी के हरिकेश विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा इत्यादि लोगो मौजूद रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image