एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कराया गया
देवरिया।जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम भीमपुर में ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन उसर पड़ा था आज उक्त जमीन पर बच्चों के खेलकूद का मैदान बनाया गया। जिससे ग्रामीणों एवं क्षेत्र के नवयुवकों में खुशी की लहर दिखाई दिया। उक्त जमीन पर पौध रोपण एवं सुंदरीकरण का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर जनपद के कृषि सुरक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा द्वारा पार्क का उद्धघाटन किया गया। तथा इस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को ट्राफी मैडल और साल देकर समान्नित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव व अजय तिवारी द्वारा किया गया। जिसमे समस्त ग्रामीण वासियो का विशेष योगदान रहा तथा उक्त जमीन पर जॉगिग ट्रेक का निर्माण कराया गया। जिसमे खेलकूद जैसे दौर प्रतियोगिता एवं बेडमिण्टल का कार्यक्रम भी कराया गया। इस आयोजन में ग्राम की क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बृक्षारोपण भी गया।
क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया की गॉव के समस्त लोग अब जगरूप होते जा रहे बच्चे विकास के दौर मै आगे जा रहे है साथ मै यहाँ पर्यावरण को लेकर खास इंतजाम किया गया। जिसमे भीमपुर गौरा मुरडीह भटुरिगवा के लोगो ने इस खेलखुद की प्रतियोगिता मै हिस्सा लिया और उनको बच्चों को चयनित करके उन्हें ग्राम के विशिष्ट लोगो द्वारा समान्नित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पंकज बीज कंपनी के तत्वाधान मै कराया गया। जिसमे कंपनी के एरिया मैनेजर नीरम सिंह पंकज बीज कंपनी के हरिकेश विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा इत्यादि लोगो मौजूद रहे।