जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट युवा एवं तेजतर्रार जिलाधिकारी श्री अमित किशोर जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ विशाल महोत्सव । चीनी मीलग्राउंड में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर #देवरिया_महोत्सव का शुभारंभ । उत्तर प्रदेश सरकार की कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने देवरिया महोत्सव का उद्घाटन किया। एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भी जनपद के विभिन्न कर्मचारी एवं किसानों को भी सम्मानित किया गया।
महोत्सव के प्रथम दिन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत आयोजित "उद्यान गोष्ठी" में आये हुए किसान भाइयों को संबोधित किया और शासकीय कार्य के संपादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। महोत्सव उद्घाटन समारोह में जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों उपस्थित रहे। एवं जनपद के जनप्रतिनिधि भी अपने टीम के साथ महोत्सव में उपस्थित रहे।