देवरिया इंडस्ट्रियल एक्सपो 2020

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट    देवरिया इंडस्ट्रियल एक्सपो-2020 मे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड/राष्ट्रीयएससी/एसटीहब द्वारा स्पेशल वेंडर डेवलोपमेंट का आयोजन
सूक्ष्म,लघु और मध्यममंत्रालय केअंतर्गतराष्ट्रीय एससी/एसटीहब/एन॰एस॰आई.सीविभागों के सहायता से आज दिनाँक27.01.2020 को एससी/एसटी उधमियों के उत्पादन के लिये स्पेश लवेंडर डेवलोपमेंट प्रोग्राम (SVDP) का आयोजन किया गया जो देवरिया में चल रहे देवरिया इंडस्ट्रियल एक्सपो-2020 प्रदर्शनी के उदघाटन के साथ ही शुभारंभ हुआ।
एसवीडीपी मे सीपीएसईसेIOCL, BPCL,HPCL, INDIAN RAILWAY, INDIAN POST OFFICE एंव अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा भारतीय खरीद नीति पर जोर डाला गया स्पेशल वेंडर डेवलोपमेंट प्रोग्राम (SVDP) जो24-31 जनवरी2020 तक है जिसमें100 से अधिक स्टॉल के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलो से उधमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमे राष्ट्रीय एससी/एसटीहब उधमियोंको 100% स्टॉल सब्सिडी के साथ सम्मिलित कराया गया।ताकि उनकाआर्थिक,सामाजिक विकास हो सकेऔरभारतीय खरीद नीति के साथ सरकारी विभागों कोमाल उपलब्ध भी कर सके।
इस कार्यक्रम के दौरान S.R.PRASAD, भंडार विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, IOCL, BPCL,HPCL, INDIAN POST OFFICE के अधिकारी गण, जिलाधिकारी-देवरिया, राकेश केशर वानी-chief manager, NSIC KANPUR, पुष्पेंद्र सूर्यवंशी- राष्ट्रीय एससी/एसटी हब-आगरा, विक्रमसिंह- एन॰एस॰आइ॰सी॰-गोरखपुर, अन्य सरकारी विभाग एवं असोशिएशन सम्मिलित रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image