भोजपुरी गायक खेसारी लाल के कार्यक्रम में लोग हुए खून से लाल एवं हताहत एवं दर्जनों घायल

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट लाल के कार्यक्रम में लोग हुए खून से लाल।भोजपुरी गायक खेसारी लाल के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की से एक दर्जन लोग घायल कई हताहत । पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई ।कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा ।
महोत्सव में बेकाबू भीड़ ने  तोड़ी  कुर्सियां किया हंगामा।



 देवरिया महोत्सव में गुरुवार की शाम भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई कुछ लोग हंगामा करते हुए कुर्शी तोड़ने लगे ।धक्का-मुक्की में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई।हालात बिगड़ते देख बीच में ही रोक दिया गया ।


शाम 6:00 बजे से खेसारी लाल का कार्यक्रम होना था।वहां भारी भीड़ शाम को ही पहुंचने लगी ।देखते ही देखते पंडाल में लगी पूरी कुर्सीया पूरी तरह से भर गया। 
इसके बावजूद भीड़ का पहुचना जारी था। 
  करीब 7:00 बजे खेसारी लाल में माइक संभाला तो पीछे से हूटिंग होने लगी। पुलिस कर्मी किसी तरह से भीड़ को संभाल रहे थे। खेसारी लाल ने चार से पांच गाने ही गये थे कि पीछे से भिड़ में शामिल कुछ लोग। कुर्सियां फेकने के साथ ही तोड़ फोड़ करने लगे उग्र  भीड़ को पुलिस कर्मियों ने सभालने का  प्रयास किया तो   धक्का मुक्की शुरू हो गई ।ईस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों घायल होग ।प्रशासनिक अधिकारीयो ने हालात को पूरा समलने का प्रयास किया लेकिन स्थिति काबू में नही दिखी। हंगामा बड़ते देख पीछे से मिलने में शामिल कुछ लोग कुर्शी फेंकने के साथ ही तोड़फोड़ करने लगे पुलिसकर्मियों ने समलने का प्रयास किया लेकिन  धक्का-मुक्की शुरू हो गई इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्रशासन अधिकारियों ने हालात को संभालना का पूरा प्रयास किया लेकिन स्थिति काबू में नहीं दिखाई थी। हंगामा बढ़ते देख सी डी ओ शरनप्पा ने मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की ।इसके बावजूद कार्यक्रम दोबारा शुरू होने की उम्मीद में भीड़   करीब आधे घंटे तकजमी रही। बाद में अधिकारियों ने भीड़ को जाने की अपील  की।ईसके बाद लोग उपद्रवियों कोसते हुए घर गये।
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज । 
हंगामे में घायल कोई लोगों को जिला अस्पताल में इलाज किया गया ।घायलों में सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम आवास क्षेत्र में रहने वाली मनीषा को पैर में और कोतवाली क्षेत्र के गाने घाट के रहने वाले मनोज के सिर में चोट लगी है ।इसके अलावा राम गांव टोला मालती कपूर के मनोज और भटनी के अशोक की घायल हो गए थे प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लगभग घर भर दिया गया जाम से जूझते रहे लोग का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोग काफी देर तक जाम से जूझ रहे थे। ग्राउंड में हनुमान मंदिर और गोरखपुर रोड तक जाम लगा रहा लोगों को अपने घरों में पहुंचने में घंटों लग गए शहर के प्रमुख चौराहों और मंदिर के पास मैरेजहाल होने की वजह से जाम देर रात तक रहा।
भोजपुरी गायक  खेसारी लाल के कार्यक्रम हुए लोग हुए खून से लाल ।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image