नगर पंचायत मगहर में हो रहा है स्वच्छ भारत के पैसे का दुरुपयोग। बड़े-बड़े दावे करने वाली नगर पंचायत मगहर की अध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा सोशल मीडिया एवं पेपर में हमेशा छाए रहने वाली पंचायत अध्यक्ष के नगर में डस्टबिन की स्थिति देखकर आपको जिसका अंदाजा लगा सकते हैं। यह डस्टबिन स्वच्छ भारत के पैसे से खरीदकर नगर में लगाया गया। मगहर के मुख्य द्वार पर यह डस्टबिन लगी हुई थी नगर वासियों को कूड़े डालने में कोई दिक्कत ना हो। मगर मुख्य द्वार पर कई चाय की दुकानें हैं। जिनको कूड़े रखने में दिक्कत हो रही। दुकान के कूड़े को दूसरी जगह फेंकने पर मजबूर हो रहे हैं। जिसकी वजह से ढेर सारी गंदगी फैल रही है।
मगहर नगर पंचायत में स्वच्छ भारत के पैसे का हो रहा है दुरुपयोग