अपने पूर्वजों को याद रखने के लिए वृक्षारोपण करें। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज

मुख्यमंत्री सम्वेदना व्यक्त करने आये देवरिया के बौहोर  धनौती गांव में


देवरिया। प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज  आज जनपद के विकास खण्ड भलुअनी अन्तर्गत ग्राम बहोर धनौती में पं रामानुज त्रिपाठी की धर्मपत्नी  श्रीमती मरजादी देवी के गत दिवस देहवासान हो जाने के कारण शोकाकुल परिवार से मिले तथा पंचतत्व में विलीन आत्मा स्व श्रीमती मरजादी देवी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने शोक संवेदना व्यक्त की तथा पं रामानुज त्रिपाठी सहित सभी परिवारीजनो को ढाढस बधाया।  दिवन्गत आत्मा के शांति के लिये कामना की। इस दौरान उन्होने वृक्षारोपण भी किया। प्रदेश की राजनीति पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने समाज को देखते हुए सभी को सांत्वना देने के लिए लखनऊ से चलकर देवरिया तक पहुंचे। पूर्वांचल में सभी शुभचिंतकों को समय-समय पर जब भी कोई दुर्घटना एवं आपदा होती है माननीय मुख्यमंत्री महोदय उस परिवार को हमेशा फोन करके या स्वयं अपने प्रतिनिधि को भेजकर या खुद पहुंचकर उस परिवार को सांत्वना देते रहते हैं। योगी आदित्यनाथ महाराज यही विशेषता रही है समाज को जोड़ने के लिए एवं सभी को लेकर एक साथ चलने के लिए और समाज को समय-समय पर ज्ञानवर्धक संबोधन देकर समाज को एक उन्नत दिशा की ओर चलने का सीख हमेशा देते रहे। उसी कड़ी में आज देवरिया के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय देवरिया की धरती पर पधारे थे। शासन प्रशासन की कड़ी व्यवस्था में महाराज का आगमन पावन धरती पर हुआ था समय की व्यस्तता की वजह से माननीय मुख्यमंत्री जी अपने व्यस्ततम समय निकालकर 20 मिनट के लिए इस शोकाकुल परिवार के लिए राजधानी से चलकर देवरिया आए हुए थे। और समाज को एक अच्छी सीख देकर गए। इन अवसरों पर वृक्षारोपण किया जाए जिससे समाज में एक शुद्ध वातावरण बना रहेगा। और अपने पूर्वजों हरे भरे पेड़ों के रूप में देखकर मन प्रफुल्लित रहेगा और समाज की एक नई दिशा तय होती रहेगी।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image