उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय की स्थिति नहीं दिए जाते हैं जूते बच्चों को पहनने के लिए

देश के बच्चों का भविष्य प्राइमरी स्कूलों में सरकार द्वारा ड्रेस एवं जूते दिए जाते हैं। लेकिन आप इस फोटो में देख सकते हैं बिना जूते और चप्पल के नगर पालिका अध्यक्ष नगर स्वेटर का वितरण कर रही है। इनकी नजर यदि एक बार भी बच्चों के पैरों की तरफ पड़ जाती तो शायद उनको यह भी ख्याल आता कि सरकार द्वारा हर विद्यालय में जूते उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन अध्यक्ष महोदय द्वारा जिन बच्चों को स्वेटर दिया जा रहा है उन बच्चों के पैरों में कुछ भी नहीं है पहनने के लिए। यह हमारे देश के प्राइमरी स्कूलों की स्थिति को अवगत कराता है एवं योगी सरकार की मनसा को भी बताता है कि प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं। स्वेटर बांटकर अध्यक्ष महोदय अपना नाम कमाना चाहती लेकिन उनको यह भी देखना चाहिए की जिन बच्चों को मैं स्वेटर दे रही हूं वह कड़ी ठंडक में बिना चप्पल एवं जूते के कैसे पढ़ने आएंगे। यही है उत्तर प्रदेश प्राइमरी पाठशाला की स्थिति ना जूते ना चप्पल ना किताबें ना पढ़ाई ।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image