भाटपार रानी संवाददाता पुनीत कुमार पांडे की रिपोर्ट @ देशके विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता जरूरी-डॉ जनार्दन
रामपुर बुजुर्ग में हुआ सम्मान समारोह व गोष्ठी
फोटो-गोष्ठी में मौजूद अतिथिगण
भाटपाररानी,देवरिया।भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव में सोमवार को सऊदी अरब के मक्का से हज करके वापस लौटे हाजी रफीक अहमद खान व हाजी अतिउल्लाह का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने शिरकत कर मुल्क की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत किया।इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।सम्बोधित करते हुए विश्व भोजपुरी परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए हिन्दू- मुस्लिम एकता बेहद जरूरी है।इस मुल्क में अनेक जाति-धर्म के लोग रहते हैं।सबका सम्मान किए बगैर हम राष्ट्रीय विकास की परिकल्पना नहीं कर सकते।आपसी प्रेम व सौहार्द के वातावरण में ही देश का चहुँमुखी विकास सम्भव है।कांग्रेसी नेता रामजी यादव भूलन ने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी विशेष पहचान है।इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है।कवि मकसूद अहमद भोपतपुरी ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद ने इंसानियत का पैगाम दिया।पैगम्बर साहब के बताए रास्ते पर चलकर भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाया जा सकता है।समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने कहा कि आज समाज मे फैल रही नफ़रत को खत्म कर भाईचारा कायम करने की जरूरत है।मौलाना शमीम अख्तर व पण्डित मधुसूदन द्विवेदी ने अपना नाते कलाम पेश कर वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम के संयोजक तौफीक अहमद खान ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।यहां मुख्य रूप से पूर्व प्रधान रामआधार यादव,सैय्यद अंसारी,अवधेश प्रसाद,अजीज खान,रामायण कुशवाहा, मंजूर,रसूल,नसरुद्दीन, हसबुद्दीन,रुस्तम,इसरार,कयूम,अली मुहम्मद, वकील,नौशाद, शालू,रेहान,चुन्नू आदि मौजूद रहे।