प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक  शिक्षक संघ की बैठक,                    देवरिया जिला उपाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन, सामूहिक बीमा ,परिवार नियोजन, भत्ता आदि एक-एक कर शिक्षकों और कर्मचारियों की सुविधा छीनी जा रही है ।सविलयन के परिणाम स्वरूप सभी  प्रधानाध्यापक की पद समाप्त कर दी गयी ।जबकि शासन में बैठे राजनेता और अफसर साह  अपनी सुविधाएं बढ़ाते जा रहे हैं ।अब यह और  असमानता शिक्षक समाज और बर्दाश्त नहीं करेगा ।  12 सूत्रीय   मांगों को मनवा कर ही दम लेगा। जिला संरक्षक सुरेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संघर्षों का गौरव साली इतिहास रहा है ।जनपद के शिक्षक अधिकाधिक हर कुर्बानी कुर्बानी के लिए तैयार है प्रत्येक ब्लॉक से एक एक बस और बैनर के साथ 21 नवंबर को लखनऊ पहुंचकर सरकार को अपनी मांग बनवाने के लिए  बाध्य करेंगे। बैठक में संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जयसवाल जिला कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मणि, बैजनाथ पति त्रिपाठी ,नित्यानंद यादव ,विनोद कुमार जयशंकर प्रसाद, संजय मिश्रा ,निर्भय राय ,ओम प्रकाश, फकीर आलम ,जहांगीर ,सुनील यादव, कमलेश सिंह ,चंद्र भूषण सिंह, सुभाष यादव ,पुरुषोत्तम, रमेश शर्मा ,बृजेश राव, रविंद्र यादव, विजय शंकर यादव, मनोज कुमार ,रामनिवास यादव, दीनानाथ चतुर्वेदी ,विक्रम राव, आलोक कुमार सिंह ,सत्येंद्र कुमार ,अखिलेश कुमार सिंह,अमलेश सिंह, विपिन बिहारी कुशवाहा, आदि शिक्षक उपस्थित रहे


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image